करंट अफेयर प्रश्न 2021 - 24 जुलाई से 30 जुलाई
सरकारी परीक्षाओं के सिलेबस में हर वर्ष करंट अफेयर्स प्रश्नों को शामिल किया जाता है। लेटेस्ट करंट अफेयर्स प्रश्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाओं और मामलों से संबंधित होते हैं।
यहां, आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से करंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर 2021 (24 से 30 जुलाई) लेकर आए हैं, जो आपकी आगामी परीक्षाओं जैसे SSC CGL, SSC GD, IBPS में पूछे जा सकते हैं। साथ ही परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए उम्मीदवार को हर दिन अपने स्तर में सुधार के लिए नोट्स बनाकर महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
करंट अफेयर प्रश्न 2021
Q : हाल ही में, भारत की सबसे उम्रदराज छात्रा ‘भगीरथी अम्मा’ का कितने वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) 105 वर्ष
(B) 107 वर्ष
(C) 109 वर्ष
(D) 111 वर्ष
Correct Answer : B
हाल ही में, किसे AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 पुरस्कार मिला है?
(A) सुनील छेत्री
(B) सुब्रता पाल
(C) संदेश झिंगन
(D) उदंता सिंह
Correct Answer : C
प्रतिवर्ष “विश्व मस्तिष्क दिवस” कब मनाया जाता है?
(A) 19th जुलाई
(B) 21st जुलाई
(C) 22nd जुलाई
(D) 23rd जुलाई
Correct Answer : C
हाल ही में, कौन हैती के नए प्रधानमंत्री बने है?
(A) एरियल हेनरी
(B) डेविड पियरे
(C) टॉम एजीजी
(D) एनो डोनाल्ड
Correct Answer : A
कौन व्यक्ति हाल ही में, पेरू के नए राष्ट्रपति बने है?
(A) एलन गार्सिया
(B) मेरसीडिज टेरो
(C) पेड्रो कास्टिलो
(D) अर्बेर्टो जोसींडा
Correct Answer : C
केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस शहर में भारत का पहला “भारतीय विरासत संस्थान” बनाने का फैसला किया है?
(A) झज्जर
(B) नोएडा
(C) शिमला
(D) आगरा
Correct Answer : B
हाल ही में, कौन Blockchain तकनीक का उपयोग कर शैक्षिक दस्तावेज जारी करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) मणिपुर
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : D