करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 - 21 अगस्त से 27 अगस्त
हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना’ शुरू की है?
(A) बिहार
(B) उत्तराखंड
(C) मध्यप्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
Correct Answer : D
उस भारतीय शतरंज खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने 2021 स्पिलिमबर्गो ओपन चेस टूर्नामेंट जीता है।
(A) निहाल सरीन
(B) अनुराग धूमल
(C) रौनक साधवानी
(D) गुकेश डी
Correct Answer : C
हकैंडे हिचिलेमा ने किस देश का राष्ट्रपति चुनाव जीता है?
(A) जाम्बिया
(B) बोत्सवाना
(C) घाना
(D) केन्या
Correct Answer : A
हाल ही में भारतीय नौसेना और किस देश की नौसेना के बीच 'व्यायाम कोंकण 2021' नामक द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास आयोजित किया गया था?
(A) यूएसए
(B) जर्मनी
(C) सिंगापुर
(D) ब्रिटेन
Correct Answer : D
मुहिद्दीन यासीन ने हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया है?
(A) तुर्की
(B) श्रीलंका
(C) भूटान
(D) मलेशिया
Correct Answer : D
सोडोकू के जनक का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया।
(A) साकिची टोयोडा
(B) माकी काजी
(C) कोकिची मिकिमोटो
(D) किकुने इकेदा
Correct Answer : B
पांडिचेरी को स्वतंत्रता कब मिली थी?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 21 नवम्बर 1975
(C) 26 जनवरी 1952
(D) 13 दिसम्बर 1966
Correct Answer : A