करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 - 21 अगस्त से 27 अगस्त
वैश्विक संपत्ति सलाहकार फर्म कुशमैन-वेकफील्ड की ओर से जारी विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2021 में कौन से देशों ने प्रथम तीन स्थान हासिल किये हैं?
(A) चीन (प्रथम), भारत (द्वितीय) एवं अमेरिका (तृतीय
(B) रूस
(C) फ़्रांस
(D) कनाडा
Correct Answer : A
दिल्ली में शिक्षक एवं सितारवादक राजकुमार ने 30 घंटे तक लगातार सितार बजाकर अपना नाम किसमें दर्ज करा लिया है?
(A) लिमका बुक
(B) जेनेवा बुक
(C) गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड
(D) इंडिया बुक
Correct Answer : C
पूर्व ओलम्पियन एवं 1962 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे किस फुटबॉलर का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) विराट कोहली
(B) ओ चंद्रशेखर
(C) कपिल देव
(D) राजा राम
Correct Answer : B
जर्मनी में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) हरीश पार्वथनेनी
(B) विराट कोहली
(C) कपिल देव
(D) राजा राम
Correct Answer : A
द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) कनाडा
(B) बर्लिन
(C) टोक्यो
(D) कोपनहेगन (डेनमार्क)
Correct Answer : D
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने यूक्रेन के येवहेन प्रीशचेपा को हराकर किस ट्रॉफी को जीत लिया है?
(A) आईटीटीएफ चेक ओपन ट्रॉफी
(B) आईटीटीएफ चेक अंतर्राष्ट्रीय ओपन ट्रॉफी
(C) आईटीटीएफ चेक अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी
(D) आईटीटीएफ अंतर्राष्ट्रीय ओपन ट्रॉफी
Correct Answer : B
भारत और कजाकिस्तान के बीच 30 अगस्त को संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू होगा, इस सैन्याभ्यास को क्या नाम दिया गया है?
(A) काजइंड-22 संयुक्त सैन्याभ्यास
(B) काजइंड-23 संयुक्त सैन्याभ्यास
(C) काजइंड-24 संयुक्त सैन्याभ्यास
(D) काजइंड-21 संयुक्त सैन्याभ्यास
Correct Answer : D