करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 - 21 अगस्त से 27 अगस्त
हाल ही में, PM मोदी ने प्रतिवर्ष किस तारीख को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाने की घोषणा की है?
(A) 12th अगस्त
(B) 14th अगस्त
(C) 15th अगस्त
(D) 17th अगस्त
Correct Answer : B
शिरोमणि अकाली दल के टकसाली नेता और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां किस पार्टी में शामिल हो गए हैं?
(A) कांग्रेस
(B) आम आदमी पार्टी
(C) भाजपा
(D) सपा
Correct Answer : B
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन कौन बनने जा रहे हैं?
(A) विराट कोहली
(B) कपिल देव
(C) राजा राम
(D) पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा
Correct Answer : D
सुश्री मीना सिंह को किसका अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) DRDO
(B) MNIT
(C) ISRO
(D) CISF (CISF)
Correct Answer : D
डिजिटल नियमों में हुए बदलाव के चलते किस कंपनी ने भारत में अपना काम बंद कर दिया है?
(A) Yahoo
(B) Google
(C) Gmail
(D) Amazon
Correct Answer : A
बच्चों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए गूगल ने किस प्रोग्राम को शुरू किया है?
(A) ग्लोबल सेफ्टी प्रोग्राम
(B) ग्लोबल किड्स सेफ्टी प्रोग्राम
(C) ग्लोबल किड्स प्रोग्राम
(D) ग्लोबल एडल्ट सेफ्टी प्रोग्राम
Correct Answer : B
आज के दिन (26 अगस्त) को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
(A) विश्व समानता दिवस
(B) विश्व महिला दिवस
(C) विश्व महिला समानता दिवस (वूमेन इक्विलिटी डे)
(D) महिला समानता दिवस
Correct Answer : C