करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 - 21 अगस्त से 27 अगस्त
यदि आप आगामी सरकारी परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो आपको करंट अफेयर्स जीके प्रश्नों को जानने की जरुरत है। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान विषय में करंट अफेयर्स प्रश्न विशेष महत्व रखते हैं।
इसलिए यहां, हम आपको साप्ताहिक करंट अफेयर्स प्रश्न 2021 – 21 अगस्त से 27 अगस्त प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप उचित मार्गदर्शन और अधिकतम अभ्यास के साथ करंट अफेयर्स प्रश्नों में पूरे अंक प्राप्त कर सकें।
पिछले सप्ताह के करेंट अफेयर्स का अभ्यास करने के लिए GK Current Affairs पर क्लिक करें।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021
Q : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, राज्य में “गोरखधंधा” शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है?
(A) पंजाब
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा
Correct Answer : D
हाल ही में, ‘प्रशांत कुमार अग्रवाल’ किस राज्य की पुलिस के नए महानिदेशक बने है?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) झारखण्ड
(D) छत्तीसगढ़
Correct Answer : B
हाल ही में, कौन खिलाड़ी Amway India की नई ब्रांड एंबेसडर बनी है?
(A) पीवी सिंधु
(B) भवानी देवी
(C) मीराबाई चान
(D) हरमनप्रीत कौर
Correct Answer : C
हाल ही में, किन फिल्मों के मशहूर अभिनेता ‘आनंद कन्नन’ का 48 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) तमिल
(B) भोजपुरी
(C) मराठी
(D) पंजाबी
Correct Answer : A
हाल ही में, किस राज्य सरकार ने मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेन्द्रगढ़ नाम से 4 नए जिले बनाने की घोषणा की है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) झारखण्ड
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा
Correct Answer : A
हाल ही में, भारत में दुनिया का कौनसा सबसे बड़ा “जीन बैंक” बना है?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 4th
Correct Answer : B
हाल ही में, कौन सैटेलाइट फोन से लैस होने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान बना है?
(A) काजीरंगा
(B) रेडवुड
(C) बाल्पाकराम
(D) गुगामल
Correct Answer : A