करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 11 सितंबर से 17 सितंबर
कौन व्यक्ति हाल ही में, TATA AIA लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एंबेसडर बने है?
(A) विराट कोहली
(B) अमिताभ बच्चन
(C) नीरज चोपड़ा
(D) अक्षय कुमार
Correct Answer : C
हाल ही में, किस शहर में भारत का सबसे ऊंचा वायु शोधक यंत्र (24 मीटर) लगा है?
(A) सूरत
(B) चंडीगढ़
(C) जयपुर
(D) भोपाल
Correct Answer : B
कौन व्यक्ति हाल ही में, इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (IRF) की भारतीय शाखा के अध्यक्ष बने है?
(A) अमित गोस्वामी
(B) राकेश चौधरी
(C) अब्दुल अहमद
(D) सतीश पारेख
Correct Answer : D
हाल ही में, कौन दुबई का गोल्डन वीजा पाने वाले पहले गोल्फ खिलाड़ी बने है?
(A) जॉन रहम
(B) जीव मिल्खा सिंह
(C) दुस्तिन जॉनसन
(D) फिल मिकेलसन
Correct Answer : B
हाल ही में, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रहे ‘जॉर्ज सैम्पियो’ का 81 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) पुर्तगाल
(B) युक्रेन
(C) फ़्रांस
(D) पोलैंड
Correct Answer : A
Explanation :
पुर्तगाल के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज सैम्पियो का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अपनी पीढ़ी की सबसे प्रमुख राजनीतिक शख्सियतों में से एक सैम्पियो दो बार पुर्तगाल के राष्ट्रपति रहे थे। वर्तमान पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने शुक्रवार को सैम्पियो की मौत की घोषणा की।
किसने US Open 2021 में पुरुष एकल का ख़िताब जीता है?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) डेनियल मेदवेदेव
(C) डोमिनिक थीम
(D) रोजर फेडरर
Correct Answer : B
Explanation :
2021 यूएस ओपन टेनिस के यूएस ओपन का 141वां संस्करण और वर्ष का चौथा और अंतिम ग्रैंड स्लैम इवेंट था। यह न्यूयॉर्क शहर के फ्लशिंग मीडोज में यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर के आउटडोर हार्ड कोर्ट पर आयोजित किया गया था। डेनियल मेदवेदेव ने पुरुष एकल का खिताब जीता।
हाल ही में, ‘भूपेंद्र पटेल’ गुजरात के कौनसे नए मुख्यमंत्री बने है?
(A) 13th
(B) 17th
(C) 19th
(D) 21st
Correct Answer : B