करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 11 सितंबर से 17 सितंबर
सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (Cabinet Committee on Security) ने 08 सितंबर 2021 को एयरबस से कितने परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है?
(A) 60
(B) 22
(C) 32
(D) 56
Correct Answer : D
प्लास्टिक के लिए सर्कुलर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक पैक्ट शुरू करने वाला भारत एशिया का पहला देश है। सीआईआई ने किस संगठन के सहयोग से समझौता किया है?
(A) यूनिसेफ इंडिया
(B) UNEP
(C) फेसबुक इंडिया
(D) वर्ल्ड-वाइड फंड फॉर नेचर-इंडिया
Correct Answer : D
SIMBEX 2021 भारत और सिंगापुर का वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास था। अभ्यास वार्षिक आयोजन का कौन सा संस्करण था?
(A) 25th
(B) 28th
(C) 30th
(D) 27th
Correct Answer : B
भारत ने हाल ही में किस देश के साथ एयर-लॉन्च्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल (ALUAV) के लिए प्रोजेक्ट एग्रीमेंट (PA) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) रूस
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Correct Answer : D
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने किस राज्य में शहरी गरीबों के लिए एक वहनीय आवासीय परियोजना के लिये 15 करोड़ डॉलर (करीब 1,095 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है?
(A) पंजाब
(B) असम
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
Correct Answer : C
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में किस आईएनएस हंस को ‘प्रेसीडेंट कलर अवार्ड’ प्रदान किया है?
(A) आईएनएस सिंधुरक्षक
(B) आईएनएस हंस
(C) आईएनएस अरिहंत
(D) आईएनएस विक्रांत
Correct Answer : B
हाल ही में किस देश की सरकार ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दूर करने के लिये एक नए मंत्रालय का गठन किया है?
(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) ग्रीस
Correct Answer : D