करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 11 सितंबर से 17 सितंबर
हाल ही में, किसने US Open 2021 में महिला एकल का ख़िताब जीता है?
(A) सिमोना हालेप
(B) एमा रादुकान
(C) लेला एनी फ़र्नांडिज़
(D) स्टेफी ग्राफ
Correct Answer : B
कौन व्यक्ति हाल ही में, आईटी कम्पनी Yahoo के नए CEO बने है?
(A) रिनेट नाइबोर्ग
(B) मार्क लेनिंग
(C) एलेक्स फिशर
(D) जिम लानजोन
Correct Answer : D
कौन व्यक्ति हाल ही में, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नए अध्यक्ष बने है?
(A) सैयद खान महमूद
(B) इकबाल सिंह लालपुरा
(C) जफर दीन मलार
(D) राजेश कुमार नकवी
Correct Answer : B
हाल ही में, 16 सितम्बर 2021 को “विश्व ओजोन दिवस” मनाया गया है, इस दिवस को पहली बार कब मनाया गया था?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 1999
(D) 2002
Correct Answer : B
Explanation :
हर साल 16 सितंबर को पूरी दुनिया में विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है. धरती के चारों ओर स्थित ओजोन परत के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है।
हाल ही में, किस महिला खिलाड़ी को अगस्त-2021 के लिए ICC Player of The Month का अवार्ड मिला है?
(A) सना मीर
(B) एमियर रिचर्ड्सन
(C) केथरीन हेलेन
(D) मेघन्न लेन्निंग
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष 15 सितम्बर को किनके जन्मदिवस पर पुरे भारत में Engineer’s Day मनाया जाता है?
(A) मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या
(B) सतिश धवन
(C) विक्रम साराभाई
(D) वेर्घेसे कुरियन
Correct Answer : A
हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित खिलाड़ी “लसिथ मलिंगा” ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है?
(A) अफगानिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
Correct Answer : B