करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021-07 अगस्त से 13 अगस्त
हाल ही में भारत के किस पूर्व महान बैडमिंटन खिलाड़ी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है?
(A) चेतन आनंद
(B) प्रकाश पादुकोण
(C) श्रीकांत किदम्बी
(D) नंदू नाटेकर
Correct Answer : D
भारतीय सेना ने हाल ही में, किस अभिनेत्री के नाम पर अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम रखा है?
(A) सोनाक्षी सिन्हा
(B) प्रियंका चोपड़ा
(C) विद्या बालन
(D) रवीना टंडन
Correct Answer : C
कौन से स्टार टेनिस खिलाड़ी घुटने में चोट के चलते टोक्यो ओलम्पिक से हट गए हैं?
(A) महक खत्री
(B) चेतन चौहान
(C) जसवंत सिंह
(D) रोजर फेडरर
Correct Answer : D
तेलंगाना कांग्रेस के सचिव ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या है?
(A) कौशिक रेड्डी
(B) महक खत्री
(C) चेतन चौहान
(D) जसवंत सिंह
Correct Answer : D
हाल ही में, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रहे ‘ममनून हुसैन’ का 80 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) कुवैत
Correct Answer : A
हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक किस देश को वर्ष 2026 की ‘विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप’ की मेजबानी मिली है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस
Correct Answer : A
प्रतिवर्ष ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 10th जुलाई
(B) 11th जुलाई
(C) 13th जुलाई
(D) 15th जुलाई
Correct Answer : B