करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021-07 अगस्त से 13 अगस्त
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने न्यायपालिका हेतु बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिये केंद्र प्रायोजित योजना को कितने वर्ष तक जारी रखने की मंज़ूरी दे दी है?
(A) 5 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 8 वर्ष
Correct Answer : A
ओलंपिक खेलों की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता को जज करने के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय का नाम बताइए।
(A) श्रीकांत किदाम्बी
(B) दीपक काबरा
(C) आभास झा
(D) मोहित बघेल
Correct Answer : B
बाबर आजम हाल ही में हाशिम आमला, विराट कोहली को पछाड़कर 14 एकदिवसीय शतक बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने। उन्होंने कितनी पारियों में यह उपलब्धि हासिल की?
(A) 76
(B) 81
(C) 84
(D) 98
Correct Answer : B
अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर का नाम बताइए, जिसका हाल ही में पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था।
(A) रुद्राक्ष
(B) रक्षक
(C) नेत्र
(D) शक्ति
Correct Answer : A
हाल ही में, किसने वर्ष 2021 की “स्कि्रप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता” जीती है?
(A) एमिना केंड जोरस
(B) जाइला अवांत गार्डे
(C) रियाना एच मूसे
(D) चैत्रा एम थुमाला
Correct Answer : B
हरियाणा के किस शहर में देश का पहला अनाज एटीएम खोला गया है?
(A) गुरुग्राम
(B) हिसार
(C) फरीदाबाद
(D) अम्बाला
Correct Answer : A
हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने “इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना” लॉन्च की है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) बिहार
Correct Answer : B