करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 06 नवंबर से 12 नवंबर
कौन व्यक्ति हाल ही में, PTC इंडिया के नए CMD बने है?
(A) राजीव कुमार मिश्रा
(B) अहीर कुमार सैन
(C) देवेन्द्र प्रताप राव
(D) मंगल चंद चौधरी
Correct Answer : A
प्रतिवर्ष पुरे भारत में “राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस” कब मनाया जाता है?
(A) 04 नवम्बर
(B) 06 नवम्बर
(C) 07 नवम्बर
(D) 09 नवम्बर
Correct Answer : C
हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति Barclays Bank के नए CEO बने है?
(A) एमके चतुर्वेदी
(B) सीएस वेंकटकृष्णन
(C) टीएस पल्लानिस्वामी
(D) पीएम नरसिम्हा
Correct Answer : B
हाल ही में, जारी हरुन इंडिया की वर्ष 2021 की रिपोर्ट के अनुसार कौन सबसे बड़े दानवीर बने है?
(A) मुकेश अम्बानी
(B) शिव नाडर
(C) अजीम प्रेमजी
(D) नंदनी नीलेकणी
Correct Answer : C
Explanation :
Hurun India Philanthropy List: 2042 करोड़ रुपये दान देकर शिव नादर बने देश के सबसे बड़े दानवीर, अजीम प्रेमजी दूसरे स्थान पर
कौन व्यक्ति हाल ही में, UAE में भारत के नए राजदूत नियुक्त किए गए है?
(A) पवन चौधरी
(B) संजय सुधीर
(C) मुकेश नायक
(D) तेजपाल सिन्हा
Correct Answer : B
हाल ही में, तमिलनाडु सरकार ने राज्य का स्थापना दिवस 01 नवम्बर से बदलकर ..... कर दिया है?
(A) 11 अगस्त
(B) 18 जुलाई
(C) फरवरी 27
(D) 07 अप्रैल
Correct Answer : B
हाल ही में, किस शहर में भारत का पहला मानवयुक्त महासागर मिशन ‘समुद्रयान’ लॉन्च किया गया है?
(A) बेंगलुरु
(B) कानपूर
(C) चेन्नई
(D) देहरादून
Correct Answer : C
हाल ही में, किन फिल्मों के मशहूर अभिनेता “पुनीत राजकुमार” का 46 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) मराठी
(B) कन्नड़
(C) पंजाबी
(D) हरयाणवी
Correct Answer : B
Explanation :
कन्नड़ सुपरस्टार, पुनीथ राजकुमार, जिन्हें 'पावर' और 'युवरत्ना' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाता है, का गंभीर हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। वह 46 वर्ष के थे। उनके निधन से उनके कई प्रशंसकों को झटका लगा है और नवीनतम सेलिब्रिटी की मौत के बारे में सुनने को मिला है।
हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव “यूसुफ हुसैन” का 73 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वह थे?
(A) गायक
(B) अभिनेता
(C) कवि
(D) न्यूरोलॉजीस्ट
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष पुरे भारत में 31 अक्टूबर को किनकी जयंती पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया जाता है?
(A) जवाहर लाल नेहरु
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) एपीजे अब्दुल कलाम
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
Correct Answer : B