करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021– 04 से 10 सितंबर
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने डेयरी किसानों की मदद के लिए किस पोर्टल को लॉन्च किया है?
(A) ई-कृष्णा
(B) ई-किसान
(C) ई-गोपाला
(D) ई-अमृत
Correct Answer : C
लोगोंको मुफ्त पानी देने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
(A) दिल्ली
(B) गोवा
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : B
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नए महानिदेशक के रूप में निम्न में किसने पदभार संभाल लिया है?
(A) पंकज कुमार सिंह
(B) राहुल कुमार सिंह
(C) प्रकाश सचदेवा
(D) अनदेव कुमार झा
Correct Answer : A
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है?
(A) कैगिसो रबाडा
(B) क्विंटन डी कॉक
(C) लुंगी एनगिदी
(D) डेल स्टेन
Correct Answer : D
अदन की खाड़ी में भारतीय नौसेना और जर्मन नौसेना के बीच संयुक्त समुद्री अभ्यास में किस भारतीय युद्धपोत ने भाग लिया?
(A) तलवार
(B) त्रिशूल
(C) तेग
(D) त्रिकंद
Correct Answer : D
प्रसिद्ध कोच वासु परांजपे का हाल ही में निधन हो गया। वह किस खेल के पूर्व भारतीय कोच थे?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) शतरंज
Correct Answer : A
किस राज्य सरकार ने उन महिलाओं के लिए "मिशन वात्सल्य" शुरू किया है जिन्होंने अपने पति को COVID-19 में खो दिया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
Correct Answer : A