करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021– 04 से 10 सितंबर
भारत के किस राज्य में निर्मला सीतारमण ने 'माई पैड, माई राइट' नामक परियोजना का उद्घाटन किया?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) त्रिपुरा
Correct Answer : D
प्रतिष्ठित AANS इंटरनेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) डॉ ए जी के गोखले
(B) डॉ दीपक चोपड़ा
(C) डॉ देवी शेट्टी
(D) डॉ बसंत कुमार मिश्रा
Correct Answer : D
हाल ही में अल्जीरियाई नौसेना के साथ भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित प्रथम समुद्री साझेदारी अभ्यास में किस भारतीय जहाज ने भाग लिया?
(A) आईएनएस तलवार
(B) आईएनएस ताबर
(C) आईएनएस तेग
(D) आईएनएस त्रिकंद
Correct Answer : B
ई-कचरे की समस्या से निपटने के लिए किस संस्थान द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म 'ई-सोर्स' विकसित किया जा रहा है?
(A) आईआईटी मद्रास
(B) आईआईटी दिल्ली
(C) आईआईटी कानपुर
(D) आईआईटी हैदराबाद
Correct Answer : A
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) के मानद सदस्य के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय का नाम बताइए।
(A) क्रिसफिन कार्तिक
(B) सोमक रायचौधरी
(C) जयंत नार्लीकर
(D) दोरजी अंगचुक
Correct Answer : D
उस भारतीय डेयरी कंपनी का नाम बताइए, जिसने राबोबैंक की 2021 ग्लोबल टॉप 20 डेयरी कंपनियों की विश्व सूची में स्थान पाने की उपलब्धि हासिल की है।
(A) उड़ीसा राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ
(B) आंध्र प्रदेश डेयरी विकास सहकारी संघ
(C) गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ
(D) कर्नाटक सहकारी दूध संघ
Correct Answer : C
भारत में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन द्वारा उधार लिया गया था।
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) बांग्लादेश
(C) इंगलैंड
(D) जापान
Correct Answer : C