करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021– 04 से 10 सितंबर
द यूब्रीथ लाइफ एक जीवित-पौधे आधारित वायु शोधक है, जिसे किस संस्थान द्वारा विकसित किया गया है?
(A) आईआईटी दिल्ली
(B) आईआईटी रोपड़
(C) आईआईटी मद्रास
(D) आईआईटी बॉम्बे
Correct Answer : B
अगस्त 2021 में माल और सेवा कर (जीएसटी) से कितना राजस्व एकत्र किया गया था?
(A) 1.03 लाख करोड़ रुपये
(B) 1.23 लाख करोड़ रुपये
(C) 1.10 लाख करोड़ रुपये
(D) 1.37 लाख करोड़ रुपये
Correct Answer : D
ज़ाम्बोआंगा सिबूगे स्थित मछुआरे और सामुदायिक पर्यावरणविद् रॉबर्टो बैलोन को रेमन मैग्सेसे 2021 मिला। ज़ाम्बोआंगा सिबूगे __________ में स्थित एक प्रांत है।
(A) फिलीपींस
(B) वियतनाम
(C) लाओस
(D) मलेशिया
Correct Answer : A
किस देश ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है क्योंकि निजी बैंकों के आयात के लिए विदेशी मुद्रा समाप्त हो जाने के बाद खाद्य संकट और बढ़ गया है?
(A) अफगानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
Correct Answer : D
विश्व नारियल दिवस 2021 का विषय क्या है?
(A) COVID-19 महामारी और परे नारियल के साथ एक स्वस्थ समृद्ध जीवन
(B) COVID-19 महामारी और उससे परे दुनिया को बचाने के लिए नारियल में निवेश करें
(C) COVID-19 महामारी और उससे परे के बीच एक सुरक्षित समावेशी लचीला और टिकाऊ नारियल समुदाय का निर्माण
(D) COVID-19 महामारी और उससे परे परिवार के कल्याण के लिए नारियल
Correct Answer : C
वयोवृद्ध कश्मीरी अलगाववादी नेता और ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (APHC) के पूर्व प्रमुख, ______ का निधन हो गया।
(A) मीरवाइज उमर फारूक
(B) मुख्तार अहमद वज़ा
(C) सैयद अली शाह गिलानी
(D) अजहरभट
Correct Answer : C
निम्न में से किस भारतीय ने टोक्यो पैरालम्पिक की हाई जम्प स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत लिया है?
(A) प्रवीण कुमार
(B) अशोक कुमार
(C) मोहन सेठ
(D) नवीन सिंह
Correct Answer : C