करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021– 04 से 10 सितंबर
भारतीय पैरा-एथलीट मरियप्पन थान्गावेलु ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक में किस स्पर्धा में रजत पदक जीता है?
(A) डिस्कस थ्रो
(B) भाला फेंक
(C) ऊंची कूद
(D) शूटिंग
Correct Answer : C
डेल स्टेन ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने किस देश का प्रतिनिधित्व किया?
(A) वेस्टइंडीज
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड
(D) दक्षिण अफ्रीका
Correct Answer : D
भारत के सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त न्यायाधीशों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 31
(B) 35
(C) 33
(D) 30
Correct Answer : C
किस राज्य सरकार ने हाल ही में 'मेरा काम मेरा मान (एमकेएमएम)' योजना शुरू की है?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) बिहार
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस कंपनी ने अपने ''स्टे इन प्ले'' अभियान के लिए टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को चुना है?
(A) रीबॉक
(B) एडिडास
(C) प्यूमा
(D) बाटा
Correct Answer : B
BharatPe ने अपना पॉइंट ऑफ़ सेल (PoS) व्यवसाय 'भारत स्वाइप' शुरू करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) एक्सिस बैंक
Correct Answer : D
विश्व स्तर पर किस दिन को विश्व नारियल दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) सितंबर के पहले गुरुवार
(B) सितंबर के पहले बुधवार
(C) 01 सितंबर
(D) 02 सितंबर
Correct Answer : D