करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day ) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 11 अक्टूबर
(B) जनवरी10
(C) 12 मार्च
(D) 20 अगस्त
Correct Answer : A
Explanation :
यहां आपको अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के इतिहास, विषय और महत्व के बारे में जानने की जरूरत है। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा के महत्व, उनके अधिकारों और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है।
किस राज्य की रहने वाली बीस वर्षीय अदिति माहेश्वरी हाल ही में एक दिन के लिए भारत की ब्रिटिश उच्चायुक्त बनी हैं?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : C
हाल ही में टाटा संस ने एयर इंडिया (Air India) को कितने करोड़ रुपये में खरीद लिया है?
(A) 12 हजार करोड़ रुपये
(B) 18 हजार करोड़ रुपये
(C) 25 हजार करोड़ रुपये
(D) 10 हजार करोड़ रुपये
Correct Answer : B
अभिव्यक्ति की आजादी के नाम निम्न में से किन दो पत्रकारों को शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(A) बेंजामिन लिस्ट और डेविड मैकमिलन
(B) डेविड जूलियस और अर्डेम पटापौटियन
(C) क्लाउस हैसलमैन और जियोर्जियो पेरिसी
(D) मारिया रेसा और दिमित्री मुरातोव
Correct Answer : D
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण से दुनियाभर में प्रतिमिनट कितने लोगों की मौत हो रही है?
(A) 19
(B) 25
(C) 28
(D) 13
Correct Answer : D
हाल ही में किस राज्य सरकार ने विवादास्पद विवाह संशोधन बिल 2021 को वापस ले लिया है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
Correct Answer : C
भारत ने किर्गिस्तान में विकास परियोजनाओं हेतु निम्न में से कितने करोड़ रूपए की ऋण सहायता के समझौते पर सहमति जताई है?
(A) 30 करोड़ डॉलर
(B) 40 करोड़ डॉलर
(C) 50 करोड़ डॉलर
(D) 20 करोड़ डॉलर
Correct Answer : D
भारत ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में कितने पदक अपने नाम किये हैं?
(A) 20 पदक
(B) 30 पदक
(C) 43 पदक
(D) 35 पदक
Correct Answer : C
भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 8 अक्टूबर
(B) जनवरी 10
(C) 12 मार्च
(D) मई 20
Correct Answer : A
हाल ही में साहित्य का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Literature 2021) किसे प्रदान किया गया है?
(A) निर्मल वर्मा
(B) अब्दुलराजक गुरनाह
(C) टोबियास वोल्फ
(D) तारा नाथ शर्मा
Correct Answer : B