Current Affairs Questions 2020 - October 13
फोर्ब्स द्वारा वर्ष 2020 के लिए जारी की गई भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में किसने पहला स्थान प्राप्त किया है?
(A) शिव नाडर
(B) मुकेश अंबानी
(C) रतन टाटा
(D) अनिल अंबानी
Correct Answer : D
हाल ही में, किन दो व्यक्तियों को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार मिला है?
(A) पॉल आर मिल्ग्रोम और जेनी पी. पेटेन
(B) जेनी पी. पेटेन और पॉल आर मिल्ग्रोम
(C) पॉल आर मिल्ग्रोम और रॉबर्ट बी. विल्सन
(D) पॉल आर मिल्ग्रोम और रिजा ओरिएंन
Correct Answer : C
किस खिलाड़ी ने French Open 2020 में पुरुष सिंगल का खिताब जीता है?
(A) डोमिनिक थीम
(B) रोजर फेडरर
(C) नोवाक जोकोविच
(D) राफेल नडाल
Correct Answer : D
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ शुरू की है?
(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड
(C) पंजाब
(D) बिहार
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष ‘विश्व दृष्टि दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) अक्टूबर महीने के दूसरे गुरुवार को
(B) अक्टूबर महीने के दूसरे मंगलवार को
(C) अक्टूबर महीने के पहले रविवार को
(D) अक्टूबर महीने के दूसरे सोमवार को
Correct Answer : A
PM मोदी ने हाल ही में, किनके सम्मान में 100 रु. का सिक्का जारी किया है?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) मनोहर पार्रिकर
(C) विजया राजे सिंधिया
(D) सुषमा स्वराज
Correct Answer : C
यूजीसी ने देश के कितने विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है?
(A) 24 विश्वविद्यालय
(B) 14 विश्वविद्यालय
(C) 44 विश्वविद्यालय
(D) 64 विश्वविद्यालय
Correct Answer : A