Current Affairs Questions 2020 - October 13
हाल ही में, कौन ग्रामीण क्षेत्रों में 100% नल जल मुहैया कराने वाला भारत का पहला राज्य बना है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) गोवा
(D) गुजरात
Correct Answer : C
प्रतिवर्ष “विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस” कब मनाया जाता है?
(A) अक्टूबर 10
(B) 11 अक्टूबर
(C) 09 अक्टूबर
(D) 08 अक्टूबर
Correct Answer : A
हाल ही में, कौन ‘युद्ध सेवा मेडल’ पाने वाली भारत की पहली महिला बनी है?
(A) प्रीती जैन
(B) लक्षिता चौधरी
(C) पूनम राव
(D) मिंटी अग्रवाल
Correct Answer : D
कौन व्यक्ति हाल ही में, जॉर्डन के नए प्रधानमंत्री बने है?
(A) नासिर अल-अहमद
(B) बिशर अल-खसावनेह
(C) आसिफ अल-रुक्सत
(D) सबीर अल-रहमान
Correct Answer : B
हाल ही में, किसे साहित्य के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार मिला है?
(A) वेस्टन पोप
(B) पिटर हेन्स
(C) लिली एलेक्स
(D) लुईस ग्लिक
Correct Answer : D
8 अक्टूबर 2020 को रामविलास पासवान का निधन हो गया। वह केंद्र में किस मंत्री के पद पर आसीन थे?
(A) रेल मंत्री
(B) कृषि मंत्री
(C) खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री
(D) वित्त मंत्री
Correct Answer : C
किस राज्य की सरकार द्वारा ‘किसान रथ’ नामक मोबाइल एप लॉन्च किया गया है?
(A) सिक्किम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) असम
(D) बिहार
Correct Answer : C