करंट अफेयर प्रश्न 2020 - अक्टूबर 04
भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति की चेयरपर्सन किन्हें नियुक्त किया गया है?
(A) आरती वैद्य
(B) नीतू डेविड
(C) मिताली ठाकुर
(D) रेनू झिंगन
Correct Answer : B
कुबैत के शासक का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था?
(A) खुदा बक्ष
(B) अमीर शेख सबाह
(C) फिरोज खान
(D) देवधर
Correct Answer : B
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नयी सूची में किसे एक बार फिर से सूचना प्रौद्योगिकी पर बनी समिति के मुखिया बनाया गया है?
(A) अरविंद केजरीवाल
(B) राहुल गांधी
(C) नरेंद्र मोदी
(D) शशि थरूर
Correct Answer : D
आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कौन लगातार 9वें वर्ष देश के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं?
(A) अनिल अंबानी
(B) रत्न टाटा
(C) मुकेश अंबानी
(D) ओम बिरला
Correct Answer : C
मानवाधिकार के लिए काम करने वाली किस कंपनी ने देश से अपना कारोबार समेट लिया है?
(A) एमनेस्टी इंटरनैशनल
(B) जावा इंटरनैशनल
(C) मेंचेस्टर इंटरनैशनल
(D) पीटर इंग्लैंड
Correct Answer : A
डिस्कवरी साउथ एशिया की एमडी मेघा टाटा को किसका निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है?
(A) नेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन
(B) इंटेरनेशनल एवं नेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन
(C) इंटेरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन (आईएए)
(D) एडवरटाइजिंग एसोसिएशन
Correct Answer : C
किस तकनीक कंपनी ने ‘मेक स्मॉल स्ट्रॉन्ग’ नाम से एक अभियान शुरू किया है?
(A) फ्लिप कार्ट
(B) गूगल
(C) स्नेप शॉट
(D) रिलायंस
Correct Answer : B