करंट अफेयर प्रश्न 2020 - नवबंर 09
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75% आरक्षण देने का प्रावधान पास किया है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तरप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : B
कौन व्यक्ति हाल ही में, हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष बने है?
(A) फरहान अली
(B) अरिन्द्र जोजिरेन
(C) ज्ञानेंद्रो निंगोंबम
(D) रमेश तंवर
Correct Answer : C
हाल ही में, कौन प्रथम भारतीय मूल की महिला अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी है?
(A) मोनिका सिंह
(B) गीता डेविड
(C) कमला हैरिस
(D) अल्का ओलिविया
Correct Answer : C
कौन व्यक्ति हाल ही में, मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए संरक्षक बने है?
(A) रिकी पोंटिंग
(B) माइकल होल्डिंग
(C) कुमार संगकारा
(D) सचिन तेंदुलकर
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष ‘विश्व रेडियोग्राफी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 08 नवम्बर
(B) 09 नवम्बर
(C) 10 नवम्बर
(D) 13 नवम्बर
Correct Answer : A
हाल ही में, किसने JCB साहित्य पुरस्कार जीता है?
(A) केके राव
(B) आर सेवदा
(C) एस हरीश
(D) पी सत्यनारायण
Correct Answer : C
वैश्विक डेयरी निकाय इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (IDF) के बोर्ड में सर्वसम्मति से किसे चुना गया है?
(A) दिलीप रथ
(B) रमेश पोखरियाल
(C) राजीव मिश्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A