करंट अफेयर प्रश्न 2020 - दिसंबर 24
खेल मंत्रालय ने किन खेलों को इंडिया यूथ गेम्स 2021 में शामिल करने की घोषणा की है?
(A) चेस
(B) गतका, कलरीपायट्टु, थांग-ता और मल्लखम्भ
(C) लूडो
(D) सितोलिया
Correct Answer : B
सरकार ने जेवर एयरपोर्ट का नाम बदलकर क्या रखने की मंजूरी दी दिया है?
(A) जयपुर इंटरनैशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर
(B) नोएडा इंटरनैशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर
(C) दिल्ली इंटरनैशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर
(D) कलकत्ता इंटरनैशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर
Correct Answer : B
(A) अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय किसान दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय रोज दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस
Correct Answer : D
हाल ही में भारतीय टीम के किस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है?
(A) पार्थिव पटेल
(B) ऋद्धिमान साहा
(C) नयन मोंगिया
(D) दिनेश कार्तिक
Correct Answer : A
चीन और नेपाल के 30 सदस्यों वाले सर्वेक्षण दल की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 86 सेंटीमीटर बढ़कर कितनी हो गयी है?
(A) 8808. 86 m
(B) 8848. 86 m
(C) 8838. 86 m
(D) 8878. 86 m
Correct Answer : B