करंट अफेयर प्रश्न 2020 - दिसंबर 24
अमेरिकी स्पेस फोर्स ने हाल ही में अपने जवानों को नया नाम क्या दिया है?
(A) गार्जियंस
(B) ह्यूमन स्पेस
(C) केनेडी स्पेस
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2020 का प्राप्तकर्ता है?
(A) जैकलीन इवांस
(B) अल्फ्रेड ब्राउनेल
(C) बियारजरगल अगवंतसेरन
(D) पॉल सीन ट्वा
Correct Answer : D
‘विजन 2035: भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी’ किस संगठन द्वारा जारी किया गया एक श्वेत पत्र है?
(A) स्वास्थ्य मंत्रालय
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद
(C) ICMR
(D) नीति आयोग
Correct Answer : D
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
(A) 11 दिसंबर
(B) 13 दिसंबर
(C) 12 दिसंबर
(D) 14 दिसंबर
Correct Answer : D
भारतीय खिलाड़ी अंकिता रैना, निम्न में से किस खेल से जुड़ी हैं?
(A) हॉकी
(B) बैडमिंटन
(C) शूटिंग
(D) टेनिस
Correct Answer : D
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के महानिदेशक कौन हैं?
(A) शांति राघवन
(B) राकेश अस्थाना
(C) स्वयं शिक्षा प्रयाग
(D) उर्वशी साहनी
Correct Answer : B
नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने किसकी सिफारिश पर संसद भंग करने का फैसला किया है?
(A) शेख नासेर
(B) राजेश शर्मा
(C) विक्रम सिंह
(D) प्रधानमंत्री केपी ओली
Correct Answer : D