करंट अफेयर प्रश्न 2020 अगस्त 02
प्रतिवर्ष भारत में ‘मित्रता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) अगस्त महीने के पहले रविवार को
(B) अगस्त महीने के पहले सोमवार को
(C) अगस्त महीने के पहले मंगलवार को
(D) अगस्त महीने के पहले बुधवार को
Correct Answer : A
कौनसा राज्य हाल ही में, 3 राजधानीयों वाला भारत का पहला राज्य बना है?
(A) कर्नाटक
(B) ओडिशा
(C) मणिपुर
(D) आंध्रप्रदेश
Correct Answer : D
हाल ही में, कौन प्रथम भारतीय मूल के व्यक्ति सिंगापुर के विपक्षी नेता बने है?
(A) आलोक शैख़
(B) लोकेश निथाला
(C) प्रीतम सिंह
(D) राजनेक खन्ना
Correct Answer : C
हरियाणा सरकार ने किन दो रेसलर को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया है?
(A) बबीता फोगाट एवं कविता दलाल
(B) कविता दलाल
(C) बबीता फोगाट
(D) सुनीता यादव
Correct Answer : A
किस राज्य सरकार ने डीजल पर बैट 30% से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) पंजाब
(C) दिल्ली
(D) उत्तरप्रदेश
Correct Answer : C
यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के कारण दक्षिण एशिया के कितने बच्चे प्रारंभिक शिक्षा से वंचित हो गए हैं?
(A) 1.2 करोड़
(B) 2.2 करोड़
(C) 3.2 करोड़
(D) 4.2 करोड़
Correct Answer : B
किस बॉलीवुड डायरेक्टर का हाल ही में निधन हो गया है?
(A) सरोज खान
(B) परवेज खान
(C) अमिताभ बच्चन
(D) दीपिका पादुकोण
Correct Answer : B