Current Affairs Questions 2020 - April 25
देश में ऐसा पहला ग्रीन राज्य निम्न में से कौन सा है जिसमें कोरोनो वायरस के मामले नहीं हैं?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) गोवा
(D) दिल्ली
Correct Answer : C
केंद्र सरकार ने स्थिति का आकलन करने और COVID-19 की प्रभावी ढंग से रोकथाम के लिए कितने अंतर-मंत्रालयीय टीमों का गठन किया?
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 5
Correct Answer : C
सिविल सेवा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 21 अप्रैल
(B) 10 मार्च
(C) 15 जनवरी
(D) 10 जून
Correct Answer : A
किस राज्य के सीएम ने ऑनलाइन डिलीवरी वेबसाइट 'Cghaat' का उद्घाटन किया, जिसमें फलों और सब्जियों की डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा होगी?
(A) हरियाणा
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
Correct Answer : D
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने COVID-19 संकट के कारण विस्तारित लॉकडाउन के दौरान वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने और जरूरतमंदों और वंचितों के हाथों में मदद करने के उपायों के दूसरे सेट की घोषणा की है। रिवर्स रेपो रेट को 4.0% से कितने आधार अंकों से कम किया गया है?
(A) 20 आधार अंक
(B) 25 आधार अंक
(C) 35 आधार अंक
(D) 50 आधार अंक
Correct Answer : B
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने COVID-19 के परीक्षण के लिए एंटीबॉडी रैपिड परीक्षण किट के लिए कितने भारतीय फर्मों को मंजूरी दी है?
(A) 57
(B) 47
(C) 67
(D) 27
Correct Answer : C