Current Affairs Question October 17
Current Affairs Questions
Q.8 किस देश ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र से जून 2020 तक देश के सभी शांति सैनिकों को वापस बुलाने का अनुरोध किया?
(A) ब्राजील
(B) सूदन
(C) तुर्की
(D) म्यांमार
Ans . B
Q.9 किसने पहली बार अपनी तरह के सह-कार्यशील स्थान को खोलने के लिए Incuspaze Solutions Private Limited के साथ भागीदारी की है?
(A) एन.एस.आई.सी.
(B) सिडबी
(C) सेबी
(D) नाबार्ड
Ans . B
Q.10 राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा _______ से मनाया जाता है।
(A) 23 अगस्त- 6 सितंबर
(B) 24 अगस्त- 7 सितंबर
(C) 26 अगस्त- 9 सितंबर
(D) 25 अगस्त- 8 सितंबर
Ans . D
Q.11 हाल ही में किस मंत्रालय ने सबका विश्वास - विरासत विवाद समाधान योजना शुरू की?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) एमएसएमई मंत्रालय
Ans . A
Q.12 उस देश का नाम बताइए जिसने 35 मेगावाट की क्षमता वाला दुनिया का पहला तैरता हुआ परमाणु रिएक्टर लॉन्च किया।
(A) ईरान
(B) चीन
(C) रूस
(D) इज़राइल
Ans . C
Q.13 पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिए पर्वतारोहण वीजा प्राप्त करने वाले विदेशियों के लिए कितने पर्वत शिखर हैं?
(A) 102
(B) 122
(C) 137
(D) 150
Ans . C
Q.14 FASTags ___________ से सभी वाहनों के लिए अनिवार्य होगा।
(A) मार्च 2020
(B) जनवरी 2020
(C) नवंबर 2019
(D) दिसंबर 2019
Ans . D