प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर
माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C) मॅक्र
(D) सभी कथन सत्य है
Correct Answer : B
यह डिवाइस संपूर्ण कंप्यूटर सिस्टम के लिए संचार माध्यम है और सिस्टम यूनिट में रखा गया है। डिवाइस को पहचानें।
(A) रोम
(B) रैम
(C) मदरबोर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
(A) इनटेल
(B) विशेष कार्य कार्ड
(C) RAM
(D) CPU
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी की उच्चतम इकाई है?
(A) गीगाबाइट्स
(B) मेगाबाइट्स
(C) बाइट्स
(D) किलोबाइट्स
Correct Answer : A
कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
(A) प्रोसैसिंग
(B) अंडरस्टैंडिंग
(C) इंप्यूटिंग
(D) आउटपुटिंग
Correct Answer : B
इंटरनेट पर मेल भेजने या प्राप्त करने के लिए किस सेवा का उपयोग किया जाता है?
(A) ईमेल
(B) जीमेल
(C) ट्विटर
(D) फेसबुक
Correct Answer : A
कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
(A) मदरबोर्ड
(B) मेमोरी
(C) CPU
(D) RAM
Correct Answer : A
कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
(A) डेटा डिलीट करता है
(B) इनवाइस बनाता है
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
परिचालन सम्पन्न करता है ?
(A) एल्गोरिद्म
(B) अर्थमैटिक
(C) ASCII
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
(A) डाटा को प्रोसैस करना
(B) टैक्सट को स्कैन करना
(C) इनपुट को स्वीकार करना
(D) डाटा को स्टोर करना
Correct Answer : B