कंप्यूटर जीके प्रश्नोत्तरी उत्तर के साथ
निम्न में से कौन स्लाइड शो व्यू में स्लाइड्स को आगे नहीं चलायेगा -
(A) माउस बटन
(B) स्पेस बार
(C) एंटर की
(D) Esc की
Correct Answer : D
नेटवर्क में OSI का पूरा नाम क्या है ?
(A) ओपन सोर्स इन्टरकनेक्शन
(B) ओपन सॉफ्टवेयर इन्टरकनेक्शन
(C) ओपन सिस्टम्स इन्टरकनेक्शन
(D) ओल्ड सोर्स इन्टरकनेक्शन
Correct Answer : C
इनमें से कौनसा इन्टरनेट प्रोटोकोल नहीं है -
(A) यु.डी.पी
(B) टी.सी.पी./ आई.पी.
(C) ए.एस.सी.आई.आई
(D) एफ.टी.पी. / आई.पी..
Correct Answer : C
फाइल प्रसारित करने के उद्देश्य से एक कम्प्यूटर द्वारा एक नेटवर्क को अन्य से जोड़ने को कहा जाता है
(A) सर्च इंजन
(B) हाई ये
(C) गेट वे
(D) सूपर वे
Correct Answer : C
उस फाइल को क्या कहते हैं जो ईमेल से जुड़ी होती है और ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजा जाती है?
(A) एनेक्शर
(B) एपैंडेज
(C) अटैचमेंट
(D) ऐड?ऑन
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सा, कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर
(C) ए और बी
(D) उपरोक्त में कोई भी नहीं
Correct Answer : A
सबसे तेज (Fast) कंप्यूटर कौन सा है?
(A) मेनफ्रेम
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) वर्कस्टेशन
(D) सुपर कंप्यूटर
Correct Answer : D
निम्न में से कौन सी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश (Refresh) होती है?
(A) स्टेटिक रैम
(B) डायनामिक रैम
(C) ईपीरोम
(D) रोम
Correct Answer : B
निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्थिर (Volatile) प्रकृति की है?
(A) रैम
(B) रोम
(C) प्रोम
(D) ईपीरोम
Correct Answer : A
निम्न में से कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) नहीं है?
(A) विंडोज एक्सपी
(B) वीएलसी मीडिया प्लेयर
(C) एडोब रीडर
(D) फोटोशॉप
Correct Answer : A
Explanation :
1. इनमे से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर विण्डोज XP नहीं है।
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की सूची-
- VLC मीडिया प्लेयर
- एडोब रीडर
- फोटोशॉप