Computer GK Questions with Answers in Hindi for SSC and Bank Exams
Computer GK Questions with Answers in Hindi for Competitive Exams
Q.21. कम्प्यूटर हार्डवेयर में जो सिलिका का बना है, आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है।–
(A) डिस्क
(B) चिप
(C) मैग्नेटिक टेप (चुम्बकीय टेप)
(D) फाइल
Ans . B
Q.22. सेकेंडरी स्टोरेज से डाटा के लिए रिक्वेस्ट मिलने के बाद वास्तविक डाटा ट्रांसफर के लिए लगने वाले समय को कहते हैं।
(A) डिस्क ट्रांसफर टाइम
(B) मूवमेंट टाइम
(C) एक्सेस टाइम
(D) डाटा इनपुट टाइम
Ans . A
Q.23. डाटा डूप्लीकेशन स्पेस [Data Duplication Space] को नष्ट(Destroyed) कर देता है, लेकिन एक गंभीर (serious)समस्या(Problem) भी उत्पन्न कर देता है, यह समस्या कहलाती है –
(A) आइसोलेटेड डाटा(Isolated Data)
(B) डाटा इन्कन्सिस्टेंसी
(C) प्रोग्राम डिपेन्डेन्सी
(D) सेपरेटेड डाटा(Separated Data)
Ans . C
Q.24. डिस्क (disk)की मेन डायरेक्टरी [Main Directory] …………… डायरेक्टरी कहलाती है,
(A) the network
(B) folder
(C) Route
(D) None of these
Ans . C
Q.25. माउस की क्रिया है?
(A) सिंगल क्लिक
(B) डबल क्लिक
(C) ड्रैग
(D) उपरोक्त सभी
Ans . D
Q.26. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है?
(A) 10,00,00
(B) 10,00,000
(C) 10,24,000
(D) 10,48,576
Ans . D
Q.27. कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है?
(A) VGA Card
(B) Sound Card
(C) AGA Card
(D) Display Card
Ans . B
Q.28. टेक्स्ट की पंक्ति के आरम्भ में जाने के लिए ………… की का प्रयोग करते है।
(A) होम
(B) इंड
(C) पेजअप
(D) एंटर
Ans . A
Q.29. वर्ड में टेक्स्ट की फार्मेटिंग करते समय किस ग्रुपिंग में काम किया जाता हैं
(A) टेबल्स, पाराग्राफ्स इन्डेक्सेज
(B) पाराग्राफ्स, इन्डेक्सेज और पाराग्राफ्स
(C) कैरेक्टर्स, सेक्शन्ज और पाराग्राफ्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans . D
Q.30. कम्प्यूटर को …………. बताता हैं कि इसके कम्पोनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए।
(A) नेटवर्क
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) एप्लिकेशन प्रोग्राम
(D) यूटिलिटी
Ans . C
यदि आप को हिंदी में उत्तर के साथ कंप्यूटर जीके के प्रश्नों के बारे में कुछ संदेह या समस्या है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में पूछने के लिए स्वतंत्र महसूस करें। अधिक कंप्यूटर gk प्रश्न पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएँ।