Computer GK in Hindi for Bank Exam
आज के समय में चाहे सरकारी नौकरी हो या प्राईवेट नौकरी, दोनो क्षेत्रों में कंप्यूटर से संबंधित जानकारी होना बहुत जरुरी है। लगभग सभी सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान प्रश्नों के अतंर्गत कुछ कंप्यूटर जीके प्रश्न भी पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करना अनिवार्य होता है। साथ ही कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर अवेयरनेस प्रश्न और कंप्यूटर स्किल टेस्ट भी शामिल किये जाते हैं।
इसलिए, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में कंप्यूटर जीके प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में मैंने कंप्यूटर से संबंधित कई टॉपिक के बारे में Latest Computer GK Questions और Computer GK Questions-Answers in Hindi के साथ अपडेट किए हैं। आप कम्प्यूटर की विस्तृत जानकारी हेतु एवं कंप्यूटर प्रश्नों की जांच कर सकते हैं जो किसी भी सरकारी परीक्षा में अत्यंत उपयोगी हैं।
Computer GK in Hindi for Bank Exam
Q.1 कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
(A) वॉन न्यूमेन
(B) जे एस किल्बी
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . C
Q.2 सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(A) ATARIS
(B) ENIAC
(C) TANDY
(D) NOVELLA
Ans . B
Q.3 आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
(A) 1949
(B) 1951
(C) 1946
(D) 1947
Ans . C
Q.4 कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
(A) 1977
(B) 2000
(C) 1955
(D) 1960
Ans . D
Q.5 कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
(A) गणना करनेवाला
(B) संगणक
(C) हिसाब लगानेवाला
(D) परिगणक
Ans . B
Q.6 कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 दिसम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 2 दिसम्बर
Ans . D
If you have any problem or doubt regarding Computer GK Questions in Hindi for Competitive Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for Computer GK Questions in Hindi, Visit next page.