कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर सूचना विज्ञान सहायक परीक्षा हेतू

Computer General Knowledge Questions and Answers for Informatics Assistant Exam
Q :  

कंप्यूटर की क्षमता है ?

(A) निम्न

(B) उच्च

(C) सीमित

(D) असीमित


Correct Answer : C

Q :  

मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?

(A) सामान्य

(B) उच्च

(C) निम्न

(D) औसत


Correct Answer : A

Q :  

कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

(A) चिन्ह को

(B) संख्या को

(C) दी गई सूचनाओं को

(D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को


Correct Answer : D

Q :  

कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?

(A) एल्गोरिथ्म

(B) इनपुट

(C) आउटपुट

(D) कैलक्युलेशन्स


Correct Answer : B

Q :  

कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?

(A) इनपुट

(B) डेटा

(C) नंबर

(D) सभी कथन सत्य है


Correct Answer : B

Q :  

एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?

(A) कंप्यूटर

(B) केस

(C) प्रोसेसर

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : C

Q :  

पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?

(A) बैंक

(B) शेयर बाजार

(C) खेल

(D) पुस्तक प्रकाशन


Correct Answer : C

Q :  

इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?

(A) सुपर कंप्यूटर

(B) लैपटॉप

(C) पर्सनल कंप्यूटर

(D) नोट बुक


Correct Answer : A

Q :  

मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?

(A) प्रथम पीढ़ी

(B) द्वितीय पीढ़ी

(C) तृतीय पीढ़ी

(D) चतुर्थ पीढ़ी


Correct Answer : C

Q :  

भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

(A) IIT, कानपुर

(B) IIT, दिल्ली

(C) C-DAC

(D) BARC


Correct Answer : C

Showing page 4 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर सूचना विज्ञान सहायक परीक्षा हेतू

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully