कंप्यूटर बेसिक प्रश्न और उत्तर
प्रत्येक वर्ष विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 08 सितम्बर
(B) 11 सितम्बर
(C) 03 सितम्बर
(D) 02 सितम्बर
Correct Answer : D
Explanation :
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है। यह एक वैश्विक समारोह है जिसका उद्देश्य लोगों, विशेष रूप से विकासशील देशों में लोगों के बीच कंप्यूटर साक्षरता और डिजिटल कौशल के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देना है, ताकि डिजिटल विभाजन को पाट दिया जा सके और आवश्यक कंप्यूटर ज्ञान के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाया जा सके।
सीपीयू के इंटरनल स्टोरेज में स्टोरेज लोकेशन को क्या कहा जाता है?
(A) लोकेशन
(B) कंटेंट्स
(C) एड्रेस
(D) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : C
निम्न में से कोनसी रिकवरी तकनीक नहीं है ?
(A) डैफर्ड अपडेट
(B) इमीडियेट अपडेट
(C) टू-फेज कमिट
(D) रिकवरी मैनेजमेंट
Correct Answer : C
कम्प्यूटर के संदर्भ में DNS का पूरा नाम क्या है?
(A) डिजिटल नोटिफाई सिस्टम
(B) डोमेन नेम सर्वर
(C) डिजिटल नंबर सिस्टम
(D) डोमेन नेम सिस्टम
Correct Answer : D
कौनसी कुंजी कर्सर के दांयी ओर के अक्षर को डिलीट करती है?
(A) एन्ड
(B) डिलीट
(C) होम
(D) बैकस्पेस
Correct Answer : B
सेलेरॉन क्या है?
(A) रैम की एक श्रेणी
(B) रोम की एक श्रेणी
(C) प्रोसेसर की एक श्रेणी
(D) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : C
कंप्यूटर के संदर्भ में FPD का पूरा नाम क्या ?
(A) फाइल प्रोसेसिंग डिवाइस
(B) फ्लैट पावर डिस्प्ले
(C) फ्लैट पैनल डिस्प्ले
(D) फाइल प्रोटेक्शन डिवाइस
Correct Answer : C
जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहा जाता है?
(A) डबल प्रोसेसिंग
(B) पैरेलल प्रोसेसिंग
(C) सेगमेंटल प्रोसेसिंग
(D) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : B
हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘प्रहरी’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया है, यह ऐप किससे संबंधित है?
(A) भारतीय सेना
(B) भारतीय नौसेना
(C) सीमा सुरक्षा बल
(D) भारतीय वायु सेना
Correct Answer : C
कम्प्यूटर नेटवर्क के फिजिकल किस नाम से जाना जाता है?
(A) नेटवर्क सर्विस
(B) नेटवर्क साइज
(C) नेटवर्क टोपोलॉजी
(D) नेटवर्क प्रॉपर्टी
Correct Answer : C