चक्रवृद्धि ब्याज प्रश्न 2020
दोस्तो, चक्रवृद्धि ब्याज, गणित विषय का सबसे महत्वपूर्ण और कठिन खंड माना जाता है, जिसे आसान शब्दों में, "ब्याज पर ब्याज" लगना भी कहते हैं। जब उधार ली गई धनराशि को चुकाने के लिए एक अवधि जैसे वार्षिक, छमाही, तिमाही निश्चित की जाती है और इस अवधि में लगने वाले ब्याज को मूलधन में जोड़कर, बनने वाला मिश्रधन अगली अवधि का मूलधन बन जाता है। यह प्रक्रिया प्रत्येक अवधि के लिए इसी प्रकार चलती रहती है अंत में बने चक्रवृद्धि और मूलधन का अंतर ही चक्रवृद्धि ब्याज कहलाता है। लेकिन इसकी गणना चक्रवृद्धि ब्याज फार्मूले के साथ ही की जाती है। साथ ही इस खंड के प्रश्न विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं।
यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो आपको चक्रवृद्धि ब्याज को जानने की जरुरत है। आज हम इस लेख के माध्यम से, आपको करंट चक्रवृद्धि ब्याज पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं, जिसकी सहायता से आप उचित मार्गदर्शन के द्वारा चक्रवृद्धि ब्याज भाग में पूरे अंक प्राप्त कर सकें।
महत्वपूर्ण यौगिक ब्याज प्रश्न
Q : 7 प्रतिशत वार्षिक पर 30,000 रूपये पर चक्रवृद्धि ब्याज 4347 रूपये है.अवधि है(वर्षों में)?
(A) 2½
(B) 3
(C) 2
(D) 4
Correct Answer : C
Explanation :
हम जानते है
14.28 % प्रति वर्ष की दर पर 2 वर्षों के लिए 21000 रु की राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा, यदि ब्याज वार्षिक रूप से संयोजित है ?
(A) 6428
(B) 3162
(C) 7129
(D) 8231
Correct Answer : A
एक निश्चित राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज के बीच अनुपात 43 : 40 है , तो वार्षिक ब्याज की दर ज्ञात करें ।
(A) 15 %
(B) 18 %
(C) 20 %
(D) 12 %
(E) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
एक निश्चित धनराशि निश्चित ब्याज की दर से 9 वर्ष में दोगुनी हो जाती है, तो वही राशि कितने वर्षों में स्वयं का 5 गुना हो जायेगी?
(A) 25 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 27 वर्ष
(D) 45 वर्ष
(E) 48 वर्ष
Correct Answer : B
₹ 16,000 की धनराशि पर 20 % वार्षिक दर से 9 महीने का चक्रवृद्धि ब्याज होगा, यदि ब्याज दर त्रैमासिक देय है ।
(A) Rs. 2,520
(B) Rs. 2,524
(C) Rs. 2,522
(D) Rs. 2,518
Correct Answer : C