कॉमन सामान्य ज्ञान प्रश्न
थार रेगिस्तान से सटे रेगिस्तान को पाकिस्तान में क्या कहा जाता है?
(A) गोबी
(B) चोलिस्टन
(C) सुखेर
(D) मीरपुर
Correct Answer : B
Explanation :
चोलिस्तान, जिसे रोही रेगिस्तान के नाम से भी जाना जाता है, पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के दक्षिणी भाग में स्थित एक रेगिस्तानी क्षेत्र है, जो थार रेगिस्तान के पूर्वी किनारे से सटा हुआ है। यह अपने अद्वितीय परिदृश्य, रेत के टीलों और चोलिस्तान लोगों की पारंपरिक संस्कृति के लिए जाना जाता है।
मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस टेन भारत को निम्नलिखित में से किस देश से जोड़ती हैं ?
(A) म्यांमार
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : D
Explanation :
मैत्री एक्सप्रेस भारत को बांग्लादेश से जोड़ती है, विशेष रूप से कोलकाता (भारत) और ढाका (बांग्लादेश) के बीच चलती है। यह एक यात्री ट्रेन सेवा है जो दोनों पड़ोसी देशों के बीच यात्रा और लोगों से लोगों के बीच संपर्क की सुविधा प्रदान करती है।
4 जनवरी को कौन सा देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है?
(A) पाकिस्तान
(B) म्यांमार
(C) मलेशिया
(D) इंडोनेशिया
Correct Answer : B
अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रमंडल दिवस हर साल मनाया जाता है ।
(A) 22 मई
(B) 23 मई
(C) 24 मई
(D) 25 मई
Correct Answer : C
Explanation :
प्रत्येक वर्ष 24 मई को राष्ट्रमंडल दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रमंडल दिवस इंग्लैंड की रानी विक्टोरिया के जन्मदिन पर मनाया जाता है, जिनका जन्म 24 मई, 1819 को हुआ था और यह उन सभी देशों द्वारा मनाया जाता है जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य के उपनिवेश थे।
किस राज्य सरकार ने ' प्रकाश है तो विकास है ' योजना की शुरूआत की है ?
(A) उत्तराखंड सरकार
(B) मध्य प्रदेश सरकार
(C) उत्तर प्रदेश सरकार
(D) बिहार सरकार
(E) राजस्थान सरकार
Correct Answer : C
भारत में पहले व्यक्ति का नाम क्या था जिसे आधार पहचान संख्या दी गई थी ?
(A) अजय सुधाकरराव पांडे
(B) संजना सोनवणे
(C) अतुल सुधाकरराव पांडे
(D) रंजना सोनवणे
(E) रंजना पांडे
Correct Answer : D
प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत योजना , मौजूदा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का एक बैकअप योजना है । यह किसके द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) अरूण जेटली
(C) स्मृति ईरानी
(D) धमेन्द्र प्रधान
(E) सुरेश प्रभु
Correct Answer : D
किस राज्य सरकार ने खुले में शौच की निगरानी व रोकथाम के लिए ' गुड मॉर्निग ' दस्ते बनाने का निर्णय लिया है ?
(A) दिल्ली सरकार
(B) मध्य प्रदेश सरकार
(C) हरियाणा सरकार
(D) बिहार सरकार
(E) महाराष्ट्र सरकार
Correct Answer : E