कॉमन सामान्य ज्ञान प्रश्न (एस एस परीक्षा हेतु)
पानीपत का दुसरा युद्ध किनके मध्य हुआ था?
(A) अकबर और महाराणा प्रताप
(B) अकबर और हेमू
(C) बाबर और महाराणा प्रताप
(D) बाबर और हेमू
Correct Answer : B
किसान दिवस मनाया जाता है
(A) 1 जुलाई
(B) 4 दिसंबर
(C) 23 दिसंबर
(D) 18 दिसंबर
Correct Answer : C
'शताब्दी एक्सप्रेस' गाड़ी का नाम किसकी शतवार्षिकी को संबोधित करता है?
(A) महात्मा गांधी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) भारत का स्वतंत्रता युद्ध
(D) जवाहरलाल नेहरू
Correct Answer : D
राष्ट्रीय गान सर्वप्रथम कब और कहाँ गाया गया?
(A) 27 दिसम्बर 1911, दिल्ली में
(B) 27 दिसम्बर 1911, कलकत्ता में
(C) 24 जनवरी 1950, दिल्ली में
(D) 14 अगस्त 1949, पाकिस्तान में
Correct Answer : B
इकबाल सम्मान मध्य प्रदेश में किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
(A) साम्प्रदायिक सदभावना
(B) रचनात्मक उर्दू लेखन
(C) शौर्य
(D) राष्ट्रीय एकता
Correct Answer : B
वह स्थानीय शासक कौन था, जिससे मई 1498 में कालीकट में पहुँचने पर वास्कोडिगामा मिला था ?
(A) सिराज
(B) भगवान लाल
(C) राजेन्द्रन नायर
(D) जामोरिन
Correct Answer : D