सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर SSC परीक्षा हेतु
अजंता एवं एलोरा की गुफाएँ किससे संबंधित हैं?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) हिन्दू
(D) सिख
Correct Answer : B
गंधार मूर्तिकला की सर्वोत्तम कृतियाँ कब प्रकट हुईं?
(A) मौर्य काल में
(B) कुषाण काल में
(C) गुप्त काल में
(D) हर्ष काल में
Correct Answer : B
भीलों के प्रसिद्ध लोक नाटक का नाम क्या है?
(A) गवरी
(B) स्वांग
(C) तमाशा
(D) रम्मत
Correct Answer : A
मनुस्मृति में जिस विषयवस्तु की चर्चा की गई है, वह संबंधित है
(A) अर्थशास्त्र से
(B) राजनीति से
(C) कानून से
(D) कला से
Correct Answer : C
एक जुलाई, 2012 को यूनेस्को द्वारा भारत के किस भाग को विश्व धरोहर में शामिल किया गया था?
(A) पश्चिमी घाट
(B) पूर्वी घाट
(C) कोंकण रेलवे
(D) मानस वन्य जीव क्षेत्र
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से जैन धर्म का कौन-सा “त्रिरत्न” नहीं है?
(A) सही विश्वास
(B) सही ज्ञान
(C) सही दृष्टि
(D) सद् आचरण
Correct Answer : C
जैन धर्म तथा बौद्ध धर्म दोनों ही निम्नलिखित में से किसमें विश्वास नहीं करते हैं?
(A) यज्ञ (यजन)
(B) मुक्ति
(C) जाति व्यवस्था
(D) कर्मकांड
Correct Answer : A
अजंता की चित्रकारी निम्नलिखित में से किससे प्रेरित है?
(A) दयालु बुद्ध
(B) राधाकृष्ण लीला
(C) जैन तीर्थंकर
(D) महाभारत युद्ध
Correct Answer : A
बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है?
(A) अत्रेय
(B) मैत्रेय
(C) नागार्जुन
(D) कल्कि
Correct Answer : B
Explanation :
मैत्रेय (संस्कृत) या मेत्तेय (पाली), एक बोधिसत्व हैं जिन्हें बौद्ध धर्म के सभी सम्प्रदायों में इस दुनिया का भावी बुद्ध माना जाता है, जिनके मैत्रेय बुद्ध या मेत्तेय बुद्ध बनने की भविष्यवाणी की गई है।
तमिल भाषा के ‘शिलप्पदिकारम’ और “मणिमेखलई” नामक गौरव ग्रन्थ किससे सम्बन्धित है?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) हिन्दू धर्म
(D) ईसाई धर्म
Correct Answer : C