सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर 2022
____गैस से जब बिजली गुजरती है, तब ये नारंगी रंग की रोशनी देती है। यह आमतौर पर प्रतिदीप्त प्रकाश (fluorescent lighting) में इस्तेमाल की जाती है।
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) निऑन
(D) ऑक्सीजन
Correct Answer : C
विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना _______ने की थी।
(A) अशोक
(B) धर्मपाल
(C) चंद्रगुप्त-I
(D) बिम्बिसार
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस प्रतिहार शासक ने वर्तमान भोपाल शहर बनाया था?
(A) महेंद्र भोज
(B) राज्यपाल
(C) विजयसेन
(D) मिहिर भोज
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक पहाड़ी से निकलती है?
(A) पेरियार
(B) रावी
(C) नर्मदा
(D) गोमती
Correct Answer : C
Explanation :
1. नर्मदा नदी भारत की पांचवी सबसे बड़ी नदी है जो मध्यप्रदेश और गुजरात से होकर बहती है।
2. नर्मदा नदी (रीवा) उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एक पारंपरिक सीमा के रूप में कार्य करती है।
3. यह मैकल पर्वत के अमरकंटक शिखर निकल कर पश्चिम की ओर 1,312 कि.मी प्रवाहित होते हुए खंभात की खाड़ी में मिलती है।
4. दाहिनी ओर से प्रमुख सहायक नदियाँ हैं- हिरन, तेंदोरी, बरना, कोलार, मान, उरी, हटनी और ओरसांग।
5. प्रमुख बायीं सहायक नदियाँ हैं- बर्नर, बंजार, शेर, शक्कर, दूधी, तवा, गंजाल, छोटा तवा, कुंडी, गोई और कर्जन।
6. नर्मदा रिवर बेसिन मछलियां, कछुए, मगरमच्छ, सुंदर पक्षी और अन्य वन्यजीवों का घर है।
7. नर्मदा नदी के ऊपर बने डैम में सबसे बड़ा डैम "सरदार सरोवर बांध" जो गुजरात के नर्मदा जिले में बन हुआ है।
अगस्त 2018 में नॉर्वे के हैगसे न में आयोिजत नॉर्वे के राष्ट्रीय पुरस्कारों के आयोजन में ___‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।
(A) इरफान खान
(B) नवाजुद्दीन सिद्दीकी
(C) आदिल हुसैन
(D) नसीरूद्दीन शाह
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन भारत की पहली तेल रिफाइनरी है?
(A) डिगबोई रिफाइनरी
(B) बरौनी रिफाइनरी
(C) गुवाहाटी रिफाइनरी
(D) विशाखापत्तनम रिफाइनरी
Correct Answer : A
Explanation :
डिगबोई रिफाइनरी को भारत की पहली तेल रिफाइनरी माना जाता है। इसकी स्थापना 1901 में असम के डिगबोई में हुई थी। रिफाइनरी ने भारत में तेल उद्योग के शुरुआती विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डिगबोई रिफाइनरी का परिचालन जारी है, जिससे यह दुनिया की सबसे पुरानी परिचालन रिफाइनरियों में से एक बन गई है।
जिकिर नामक भक्ति लाके गीत किस भारतीय राज्य से संबंधित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) असम
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उड़ीसा
Correct Answer : B
____सभी परमाणुओं में पाए जाने वाले स्थिर, नकारात्मक चार्ज वाले कण हैं।
(A) फोटॉन्स
(B) प्रोटॉन्स
(C) न्यूटॉन्स
(D) इलेक्ट्रॉन्स
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किसने ‘द नेमसेक’ पुस्तक लिखी है?
(A) अरुंधति रॉय
(B) झुम्पा लाहिड़ी
(C) अमिताव घोष
(D) सिद्धार्थ मुखर्जी
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस खेल के साथ ‘कॉक्स’ शब्द जुड़ा हुआ है?
(A) लम्बी कूद
(B) नौका दौड़
(C) मुक्केबाज़ी
(D) भाला पंQेक
Correct Answer : B