सामान्य भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर
भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते हैं ?
(A) पतझड़ी वन
(B) शंकुधारी वन
(C) घास स्थल
(D) उष्ण कटिबंधीय वन
Correct Answer : D
Explanation :
भूमध्य रेखा के निकटउष्ण कटिबंधीय तरह के वनपाए जाते हैं
मध्यप्रदेश का शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क किसलिए महत्वपूर्ण है ?
(A) बाघ और हाथी
(B) जंगली भैंसा
(C) पक्षी
(D) तेंदुआ और चीतल
Correct Answer : D
Explanation :
माधव शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान मेंवन्य जीवों की भरमार है। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में संरक्षित क्षेत्र में बाघों को कैद में रखा गया है। फिर इन बाघों को छोड़ दिया जाता है और वे पार्क की सीमाओं के भीतर घूमने के लिए स्वतंत्र होते हैं। आगंतुकों द्वारा बाघों को जंगल की खाल और शूटिंग बक्सों में बैठे देखा जा सकता है।
कुगटी वन्य पशु विहार किस राज्य में है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तराखंड
Correct Answer : C
Explanation :
कुगती अभयारण्यहिमाचल प्रदेश राज्य का दूसरा सबसे बड़ा अभयारण्य है। यह 2,195 मीटर से 5,040 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पश्चिम की ओर, टुंडाह अभयारण्य एक वन गलियारे से इस अभयारण्य को घेरता है।
अभयारण्य का परिदृश्य भिन्न-भिन्न है, और यह प्रचुर मात्रा में वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है। इस क्षेत्र में कुछ दुर्लभ फूलों की प्रजातियों के साथ-साथ कई औषधीय पौधे भी हैं।
‘‘नागरहोल नेशनल पार्क‘‘ किस राज्य में है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) ओड़ीशा
(D) राजस्थान
Correct Answer : B
Explanation :
नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान भारत केकर्नाटकमें कोडागु जिले और मैसूर जिले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है। इस पार्क को 1999 में भारत का 37वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था।
सुंदर वन के जंगल को क्या कहा जाता है ?
(A) गुल्म (स्क्रब) जंगल
(B) मैन्ग्रोव
(C) पर्णपाती जंगल
(D) ट्रुण्डा
Correct Answer : B
Explanation :
अनुमानित रूप से भारत तथा बांग्लादेश में यह जंगल 1,80,000 वर्ग किलोमीटर तक फैला है। 2. भारतीय सीमा के भीतर आने वाले वन का हिस्सासुंदरबन राष्ट्रीय उद्यानकहलाता है।
पश्चिम बंगाल की सीमाएं कितने देशों के साथ लगी हुई है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Correct Answer : C
Explanation :
पश्चिम बंगाल की3अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं। पश्चिम बंगाल की अंतरराष्ट्रीय सीमाएँ पूर्व में बांग्लादेश, उत्तर में भूटान और उत्तर पश्चिम में नेपाल के साथ लगती हैं।
किस राज्य में सबरीमाला स्थित है ?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Correct Answer : C
Explanation :
सबरिमलय मंदिरकेरलका एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह भगवान अयप्पा को समर्पित है। यह 'भगवान अयप्पा का पवित्र निवास' है और भारत में सबसे महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है।
भारत में जैव-विविधता की दृष्टि से धनी स्थान है ?
(A) पश्चिमी घाट
(B) पूर्वी घाट
(C) थार रेगिस्तान
(D) बंगाल की खाड़ी
Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तरपश्चिमी घाटहै। पश्चिमी घाट 5,000 से अधिक फूलों वाले पौधों, 139 स्तनधारियों, 508 पक्षियों और 179 उभयचर प्रजातियों के साथ विश्व के जैव विविधता वाले आकर्षण के केंद्र हैं। विश्व स्तर पर कम से कम 325 लुप्तप्राय प्रजातियाँ यहाँ हैं।
भारत में चंदन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है ?
(A) असम
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) पश्चिम बंगाल
Correct Answer : C
Explanation :
भारतीय चंदन (Santalum album) का संसार में सर्वोच्च स्थान है। इसका आर्थिक महत्व भी है। यह पेड़ मुख्यत: कर्नाटकके जंगलों में मिलता है तथा भारत के अन्य भागों में भी कहीं-कहीं पाया जाता है।
राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?
(A) मसूरी
(B) नई दिल्ली
(C) नागपुर
(D) देहरादून
Correct Answer : D
Explanation :
देहरादून शहर में घंटाघर से ७ कि॰मी॰ दूर देहरादून-चकराता मोटर-योग्य मार्ग परस्थित भारतीय वन अनुसंधान संस्थान भारत का सबसे बड़ा वन आधारित प्रशिक्षण संस्थान है। भारत के अधिकांश वन अधिकारी इसी संस्थान से आते हैं। वन अनुसंधान संस्थान का भवन बहुत शानदार है तथा इसमें एक संग्रहालय भी है।