एसएससी परीक्षा के लिए सामान्य सामान्य ज्ञान प्रश्न
भारत के राष्ट्रीय गीत के गायन की अवधि है?
(A) 50 सेकेण्ड
(B) 52 सेकेण्ड
(C) 60 सेकेण्ड
(D) 65 सेकेण्ड
Correct Answer : D
कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) इंडोनेशिया
(D) इंग्लैंड
Correct Answer : A
1965 में भारत पाक युद्ध में भारत की विजय का प्रतिक विजय स्तम्भ कहां स्थापित है?
(A) जैसलमेर
(B) तनोट
(C) पोकरण
(D) रामदेवरा
Correct Answer : B
जल दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 22 मई
(B) 22 सितम्बर
(C) 02 फरवरी
(D) 22 मार्च
Correct Answer : D
भारत में ' राष्ट्रीय मतदाता दिवस ' मनाया जाता है
(A) 25 जनवरी
(B) 25 मार्च
(C) 25 सितम्बर
(D) 25 नवम्बर
Correct Answer : A
महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध नहीं थे?
(A) हिन्द स्वराज
(B) यंग इंडिया
(C) इंडियन ओपिनियन
(D) युगान्तर
Correct Answer : D
औद्योगिक क्रांति के दौरान सड़क निर्माण का नया तरीका निम्नलिखित में से किसने खोजा?
(A) मकादम
(B) अब्राहम डर्बी
(C) चार्ल्स गुडइयर
(D) हेनरी कोर्ट
Correct Answer : A
यह किसने कहा, "यदि रूसों न हुआ होता , तो फ्रांसीसी क्रांति संभव न होती?
(A) वोल्टेयर
(B) लाफायेत्ते
(C) नेपोलियन बोनापार्ट
(D) मिराब्यु
Correct Answer : C
वॉल स्ट्रीट संकट के समय 'ब्लैक मंगलवार' घटना कब घटित हुई?
(A) 14 नवम्बर, 1930
(B) 31 दिसम्बर, 1929
(C) 24 जून, 1929
(D) 29 अक्टूबर, 1929
Correct Answer : D
जल संरक्षण के लिए वर्ष 2021 का "वॉटर स्टुअर्ड ऑफ द ईयर'' पुरस्कार किसे दिया गया है?
(A) विवेक बंसल
(B) अशोक गुप्ता
(C) विनोद भारदवाज
(D) अजिताभ शर्मा
Correct Answer : D