कॉमन सामान्य जागरूकता प्रश्न
बैंक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के साथ एक समस्या यह होती है कि वे परीक्षा के तहत पूछे जाने वाले बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता विषय की बेहतर तरीके से तैयारी नहीं कर पाते हैं। जिससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि सामान्य सामान्य जागरूकता जीके प्रश्न ऐसे विषय हैं जो अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लार्क, एसबीआई क्लर्क, आईबीपीएस आरबीआई अधिकारी, आईबीपीएस आरबीआई कार्यालय सहायक, आईबीपीएस एसओ और एसबीआई एसओ जैसी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं।
सामान्य जागरूकता प्रश्न
यहां, हम आपकी आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य सामान्य जागरूकता प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहे हैं, जिनका दैनिक अभ्यास आपको पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही बैंकिंग लिखित परीक्षा पास करना भी इंटरव्यू में आपके लिए मददगार साबित होगा।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
कॉमन सामान्य जागरूकता प्रश्न
Q : निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसने डी.एन.ए.का सबसे पहला पात्र विश्लेषण किया था?
(A) आर्थर कोर्नबर्ग
(B) हरगोविन्द खुराना
(C) एम. डब्ल्यू. नीरेनबर्ग
(D) वाटसन और क्रिक
Correct Answer : A
किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप-कोशिका और पशु-कोशिका में अंतर पाया जाता है?
(A) क्लोरोप्लास्ट्स
(B) कोशिका-भित्ति
(C) कोशिका-कला
(D) केंद्रक (नाभिक)
Correct Answer : A
संतुलन-स्तर बिंदु पर, निम्नलिखित में से क्या होता है ?
(A) लाभ
(B) हानि
(C) न हानि न लाभ
(D) आय
Correct Answer : C
अज्ञात अप्रचलन का अभिप्राय स्थायी परिसम्पत्तियों के मूल्य की हानि है । निम्नलिखित में से इसका कारण क्या है ?
(A) उत्पादन की तकनीक में परिवर्तन
(B) फैशन में परिवर्तन
(C) माँग में अचानक परिवर्तन
(D) प्राकृतिक आपदाएँ यथा बाढ़, आग आदि
Correct Answer : A
“यदि अन्य बातें पूर्ववत रहें” का अर्थ है
(A) प्रत्येक वस्तु की उपेक्षा करना
(B) प्रत्येक घटक को शामिल करना
(C) अन्य सभी अपरिवतत वस्तुएँ
(D) प्रत्येक परिवर्ती वस्तु
Correct Answer : C
उसी मांग वक्र के साथ संचलन को–कहा जाता है।
(A) मांग का विस्तार तथा संकुचन
(B) मांग का बढ़ना और घटना
(C) पूर्ति का संकुचन
(D) पूर्ति का बढ़ना
Correct Answer : A
रडार के आविष्कारक कौन थे?
(A) जे. एच. वान टैसेल
(B) विल्हेल्म के.रोएन्टजेन
(C) पी.टी.फार्क्सवर्थ
(D) ए. एच. टेलर एवं लियो सी. यंग
Correct Answer : D
सूत्रकणिका (माइटोकॉड्रिया) निम्नलिखित में से किसका केन्द्र होती हैं?
(A) प्रोटीन संश्लेषण
(B) वसा संश्लेषण
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) कोशिकीय श्वसन
Correct Answer : D
“पेन्टियम चिप” के सृजन से निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति जुड़ा है ?
(A) अरुण नेत्रवल्ली
(B) सबीर भाटिया
(C) सी. कुमार पटेल
(D) विनोद धाम
Correct Answer : D
पूर्ण प्रतियोगिता की एक अनिवार्य शर्त है।
(A) एक जैसे उत्पादों की विभिन्न कीमतें
(B) क्रेताओं तथा विक्रेताओं की विशाल संख्या
(C) अधिक संख्या में क्रेता व कम संख्या में विक्रेता
(D) बाजार में केवल एक ही विक्रेता
Correct Answer : B