सामान्य करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जनवरी 18 से 24 जनवरी
2022 की पहली तिमाही के लिए जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(A) 90
(B) 83
(C) 72
(D) 89
Correct Answer : B
अपने पहले 360-डिग्री उपभोक्ता विज्ञापन अभियान के लिए RenewBuy का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
(A) पंकज त्रिपाठी
(B) जसप्रीत बुमराह
(C) मनोज बाजपेयी
(D) राजकुमार राव
Correct Answer : D
भारत सरकार वोडाफोन आइडिया के कुल बकाया शेयरों का लगभग _________ धारण करेगी।
(A) 55.8%
(B) 65.8%
(C) 75.8%
(D) 35.8%
Correct Answer : D
दिसंबर 2021 में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति छह महीने के उच्च स्तर ______ प्रतिशत पर पहुंच गई
(A) 6.59
(B) 7.59
(C) 8.59
(D) 5.59
Correct Answer : D
पंजाब में पीएम सुरक्षा के उल्लंघन की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति के प्रमुख के रूप में किसे नामित किया गया है?
(A) इंदु मल्होत्रा
(B) उदय ललिता
(C) रंजन गोगोई
(D) एन वी रमण
Correct Answer : A
विभिन्न ऋण उत्पादों के लिए बैंकों की अलग-अलग ब्याज दरें हैं। वे किस दर से जुड़े हुए हैं?
(A) प्रमुख उधार दरें
(B) आधार दर
(C) आरबीआई प्रशासित दरें
(D) पूरी तरह से विशेष बैंक के विवेक पर
Correct Answer : B
आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने निम्न में से किसे अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है?
(A) राहुल द्रविड़
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) भरत अरुण
(D) वसीम अकरम
Correct Answer : C
भारत और किस देश की नौसेना ने हाल ही में अरब सागर में ‘पासिंग एक्सरसाइज’ किया है?
(A) रूस
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर रूस है। भारत और रूस की नौसेनाओं ने 14 जनवरी 22 को अरब सागर में पासिंग अभ्यास किया। भारतीय नौसेना के स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोच्चि ने रूसी संघ नौसेना के विध्वंसक एडमिरल ट्रिब्यूट्स के साथ अभ्यास किया।
हाल ही में किस वरिष्ठ पत्रकार का हृदयघात की वजह से 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) कमाल खान
(B) रवीश कुमार
(C) अर्नब गोस्वामी
(D) राजदीप सरदेसाई
Correct Answer : A
Explanation :
पुरस्कार विजेता पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार को लखनऊ स्थित उनके घर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। खान, जो 61 वर्ष के थे, 30 वर्षों से अधिक समय तक समाचार चैनल एनडीटीवी से जुड़े रहे। पत्रकार के परिवार ने कहा कि वह सुबह करीब चार बजे सीने में हल्के दर्द के साथ उठे। इसे एसिडिटी समझकर उन्होंने एंटासिड ले लिया और फिर से सो गए।
भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) मार्च10
(B) 12 जुलाई
(C) 15 जनवरी
(D) 20 अगस्त
Correct Answer : C