सामान्य करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जनवरी 18 से 24 जनवरी
अलीखान स्माइलोव को किस देश के नए प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) जॉर्जिया
(B) कज़ाकस्तान
(C) ताजिकिस्तान
(D) अर्मेनिया
Correct Answer : B
हाल ही में, भारत के सबसे बुजुर्ग भालू का 40 वर्ष की आयु में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और भोपाल के चिड़ियाघर में निधन हो गया। भालू का नाम क्या था?
(A) बबली
(B) गुलाबो
(C) पिंकी
(D) शीबो
Correct Answer : B
उत्तर पूर्व महोत्सव का कौन सा संस्करण हाल ही में गुवाहाटी में संपन्न हुआ है?
(A) 6th
(B) 7th
(C) 8th
(D) 9th
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किसे सभी विमानन सुविधाओं के साथ भारत का पहला हेली-हब मिलेगा?
(A) चेन्नई
(B) कोच्चि
(C) गुवाहाटी
(D) गुरुग्राम
Correct Answer : D
"फिनटेक" के लिए RBI के विभाग के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अजय कुमार चौधरी
(B) दीपक कुमार
(C) अजय कुमार
(D) टी रबी शंकर
Correct Answer : A
Explanation :
केंद्रीय बैंक ने कार्यकारी निदेशक अजय कुमार चौधरी को विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है।
डेविड सासोली जिनका हाल ही में निधन हो गया, इनमें से किस संगठन के अध्यक्ष थे?
(A) यूरोपीय आयोग
(B) यूरोपीय संसद
(C) यूरोपीय परिषद
(D) यूरोपीय सेंट्रल बैंक
Correct Answer : B
भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 11 जनवरी
(B) जनवरी 12
(C) 13 जनवरी
(D) 14 जनवरी
Correct Answer : B
इनमें से किसे 12वें भारत रत्न डॉ अम्बेडकर पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?
(A) सारा अली खान
(B) जान्हवी कपूर
(C) नोरा फतेही
(D) हर्षाली मल्होत्रा
Correct Answer : D
टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के लिए चुने गए एथलीटों की सूची में वर्तमान में कुल कितने एथलीट हैं?
(A) 294
(B) 107
(C) 270
(D) 415
Correct Answer : C
Explanation :
उनके पास जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य और टीम गोल्ड भी है जो उन्होंने वर्ष 2022 में जीता था। TOPS कोर और डेवलपमेंट सूचियों में कुल 27 नए नाम शामिल किए गए, जिससे अब TOPS एथलीटों की कुल संख्या 270 (101 इंच) हो गई है। कोर, 269 विकास में)।
' वन्दे भारत मिशन ' संबंधित है-
(A) चन्द्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजने से
(B) कोविड महामारी के दौरान विदेशों में फँसे भारतियों को वापिस लाने से
(C) बुजुर्ग महिलाओं को गुजारा भत्ता देने से
(D) समस्त सिनेमाघरों में वंदे मातरम् गाने को अनिवार्य बनाने से
Correct Answer : B