कॉमन एवं आसान सामान्य ज्ञान प्रश्न
15 अक्टूबर 2020 को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) विश्व हस्त दिवस
(B) विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस
(C) विश्व प्रक्षालन दिवस
(D) हस्त प्रक्षालन दिवस
Correct Answer : B
नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्र नाथ टैगोर का जन्मदिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 6 मई
(B) 7 मई
(C) 8 मई
(D) 9 मई
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया ?
(A) दादू
(B) तुलसीदास
(C) रामानंद
(D) कबीर
Correct Answer : C
भारत में डाक टिकट कब जारी किया गया ?
(A) 1859
(B) 1854
(C) 1882
(D) None of these
Correct Answer : B
राजस्थान स्थित जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) जस्ता
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) ये सभी
Correct Answer : A
विधायिका को किस प्रकार की सरकार में कार्यपालिका से अधिक प्राथमिकता मिलती है ?
(A) संघीय सरकार
(B) संसदीय सरकार
(C) अधिकारवादी सरकार
(D) राष्ट्रपति सरकार
Correct Answer : B