कॉमन एवं आसान सामान्य ज्ञान प्रश्न
लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान(जीके) विषय शामिल होता है, जिसके अंतर्गत भूगोल जीके, इतिहास जीके, राजनीति जीके, विज्ञान जीके, खेल जीके आदि से संबंधित प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। वहीं, परीक्षार्थियों की सहायता के लिए हमारे द्वारा प्रतिदिन जीके के प्रश्न उपलब्ध कराये जाते हैं। जिसमें महत्वपूर्ण वर्तमान मामलों, घटनाओं से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर दिये होते हैं। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये सवाल-जवाब आपकी मदद करेंगे।
यहां हम आप सभी के लिए कॉमन एवं आसान सामान्य ज्ञान एंव जीके प्रश्न प्रदान कर रहें है, जो कॉम्पटिशन पेपर मे आपकी तैयारी को मजबूती दे सकते हैं। साथ ही आपके सामान्य स्तर, आत्मविश्वास को बढ़ाने और लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता भी करेंगे।
Here, I am providing the Common and Easy General Knowledge Questions for learners who are preparing for competitive exams. In this post, I have updated the most important questions, answers around the Daily GK with the latest General Knowledge Questions about many topics covered.
Students can easily get free general knowledge questions on this platform for online exam practice to obtain good marks in the competitive exams. Current Affairs Mock Test 2019 and Monthly Current Affair.
Current Affairs Questions 2020
Q : डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) जेनेवा
(C) यूरुगे
(D) दोहा
Correct Answer : B
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 17 दिसम्बर
(B) 17 मार्च
(C) 21 जून
(D) 25 जनवरी
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं ?
(A) पाकिस्तान एवं चीन
(B) भारत एवं श्री लंका
(C) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
(D) ब्रिटेन एवं फ़्रांस
Correct Answer : B
Explanation :
1. पाक जलसंधि(Palak Strait) भारत के तमिलनाडु राज्य और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के मन्नार जिले के बीच एक जलसंधि है।
2. यह जलसंधि उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी को पाक खाड़ी और फिर दक्षिण-पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ती है।
3. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाली जलसंधि पाक जलसंधि है।
भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
(A) सरदार पटेल
(B) महलनोबीस
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) वी. के. आर. वी. राव
Correct Answer : C
पहली बार परमाणु बेम कहाँ फेंका गया था ?
(A) नागासाकी
(B) हांगकांग
(C) टोक्यो
(D) हिरोशिमा
Correct Answer : D
विश्व थियेटर दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 25 मार्च
(B) 26 मार्च
(C) 27 मार्च
(D) 28 मार्च
Correct Answer : C