SSC और बैंक परीक्षाओं के उदाहरणों के साथ कोडिंग और डीकोडिंग रीज़निंग ट्रिक्स
प्रतियोगी परीक्षा के लिए उदाहरणों के साथ कोडिंग और डिकोडिंग रीजनिंग
Q : यदि ‘E’=22 और ‘BED’=70 है तो ‘BREAD’ का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 30
(B) 95
(C) 105
(D) 115
Correct Answer : C
यदि ‘FUN’ को ‘DSL’ की तरह कूट किया गया हो तो ‘HOTEL’ को किस तरह कूट किया जायेगा?
(A) GNSDI
(B) FNRCJ
(C) FMRCJ
(D) FMSCJ
Correct Answer : C
यदि ‘LOAD’ को ’121514’ लिखा जाता है, तो ’DEAR’ को इसी कोड भाषा में कैसे लिखा जाता है?
(A) 45119
(B) 45118
(C) 94511
(D) 45229
Correct Answer : B
यदि COCK को D4P6D4L2 लिखा जाता है, तो HENCE को कैसे लिखा जायेगा?
(A) I9F6O5D4D6
(B) I9F6O65D4F6
(C) I9F6O5D4F6
(D) I9F65DO4F6
Correct Answer : C
यदि A=1 और ANT=105 है, तो ASK=?
(A) 99
(B) 96
(C) 93
(D) 91
Correct Answer : C
एक निश्चित भाषा में 'PAPER' को 'UFUJW' के रूप में लिखा जाता है। फिर ‘MOURN’ को किस प्रकार कोडित जायेगा?
(A) SUBXT
(B) SUAXT
(C) RTAWS
(D) RTZWS
Correct Answer : D
एक निश्चित कूट भाषा में, "LIAR" को "5782" और "RANGE" को "28641" के रूप में लिखा लिखा जाता है तो इस कोड भाषा में "ARRANGE" को किस रूप में लिखा जाएगा?
(A) 8288641
(B) 8228641
(C) 8222641
(D) 8228614
Correct Answer : B
यदि BJ = 20 और BEG = 70 है, तो TAE = ? ज्ञात कीजिए।
(A) 100
(B) 120
(C) 80
(D) 115
Correct Answer : A
यदि 'नीला' का अर्थ 'गुलाबी', 'गुलाबी' का अर्थ 'हरा', 'हरा' का अर्थ 'पीला', 'पीला' का अर्थ 'लाल' और 'लाल' का अर्थ 'सफेद' है, तब 'हल्दी' का रंग कौन-सा होगा ?
(A) गुलाबी
(B) पीला
(C) लाल
(D) हरा
Correct Answer : C
यदि 'हवा' को 'हरा', 'हरा' को 'नीला', 'नीला' को 'आसमान', 'आसमान' को 'पीला', 'पीला' को 'पानी' और 'पानी' को 'गुलाबी' कहते हैं, तब साफ ‘आसमान’ का रंग क्या होगा ?
(A) नीला
(B) पीला
(C) आसमान
(D) पानी
Correct Answer : C