Clock Reasoning Trick and Formula in Hindi
Q.1. एक घडी एक बजे एक बार, दो बजे दो बार, तीन बजे तीन बार, इसी प्रकार घडी में जितना समय होता है वह उतनी ही बार बजती है | तो बताओ वह एक दिन कुल कितनी बार बजेगी |
(A) 156
(B) 78
(C) 200
(D) 180
Ans . A
Solution . एक दिन में २४ घंटे होते है तो हमारी घडी में 12 बजते है तो 12 घंटे में बजेगी
1+2+3+4+5+6+7+8+9+10+11+12= 78
तो 24 घंटे में = 2×78 = 156 बार
Short trick . शोर्ट ट्रिक्स
1 से 12 तक का योंग
$$ \ = {n(n+1)\over 2} = {12×13\over2}=78$$
तो 24 घंटे में = 2×78 = 156
Q.2. दो घड़ियों रविवार को प्रातः 10 बजे ठीक मिलाई गई | दूसरी घडी प्रति घंटे 1 मिनट तेज होती है जबकि दूसरी घड़ी प्रति घंटे 1 मिनट तेज होती है जबकि पहली घडी दूसरी घडी की अपेक्षा दोगुनी तेज होती है | तो मंगलवार को ठीक दोपहर के 2 बजे दूसरी घडी क्या समय बताएगी |
(A) 2 : 52
(B) 3 : 14
(C) 2 : 40
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans . A
Solution . पहली घडी 2 मिनट तेज होती है | तथा दूसरी घडी 1 मिनट तेज होती है
मंगलवार 2 बजे तक कुल = 52 घंटे
प्रति घंटे 1 मिनट तेज हुई तो 52 घंटे में 52 मि तेज अर्थात 2 बजकर 52 मिनट
Q.3. एक अलार्म घडी 12 बार बजने में 33 सेकंड का समय लेती है तो 8 बार बजने में कितना समय लेगी
(A) 16 सै.
(B) 22 सै.
(C) 21 सै.
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans . C
Solution . 12 बार बजने का मतलब है 11 अन्तराल क्योकि पहली बार बजने में कोई समय नहीं लगता है |
11 अन्तराल = 33 सै.
तो 7 अन्तराल $$ ={33\over11}×7 = 21 $$ सै.
Q.4. किसी घडी में 8 बजकर 50 मिनट हो रहे है यदि इसे दर्पण में देखते है तो प्रतिबिम्ब समय होगा –
(A) 16 : 10
(B) 5 : 20
(C) 3 : 10
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans . C
Solution . प्रतिबिम्ब समय = 11 : 60 – 8 : 50 = 3 : 10
Q.5. किसी घडी का दर्पण प्रतिबिम्ब देखने पर उसमे 11 बजकर 20 मिनट दिखाई देते है तो घडी का वास्तविक समय कितना है |
(A) 12.10
(B) 1.40
(C) 12.40
(D) 6.30
Ans . C
Solution . वास्तविक समय = 23.60 – 11.20 = 12.40
मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछें, अगर आपको घड़ी के एप्टीट्यूड प्रश्नों को हल करने में कोई समस्या आती है।