Classification Reasoning in Hindi for Competitive Exams

Vikram Singh6 years ago 26.0K Views Join Examsbookapp store google play
classification reasoning in hindi

Important Classification Reasoning Questions in Hindi


Direction (11-15): नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में चार शब्द दिये गये हैं जिनमें से तीन निश्चित तरीके से समान हैं जबकि चौथा तीनों से भिन्न है | भिन्न शब्द ज्ञात कीजिये |

Q.11. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) मूंगफली

(B) जीरा

(C) मिर्च

(D) दालचीनी 


Ans .   A

Q.12. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) स्टील 

(B) टिन 

(C) ताम्र 

(D) लौह 


Ans .   A

Q.13. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) भालू

(B) शेर

(C) तेन्दुआ

(D) बाघ 


Ans .   A

Q.14. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) हड्डी

(B) रक्त

(C) मांसपेशियां

(D) उपास्थि


Ans .   C

Q.15. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) सूक्ष्मफिल्म 

(B) रोगाणु 

(C) सूक्ष्मदर्शी 

(D) माइक्रोफोन 


Ans .   B

Direction (16-20): नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में चार शब्द दिये गये हैं जिनमें से तीन निश्चित तरीके से समान हैं जबकि चौथा तीनों से भिन्न है | भिन्न शब्द ज्ञात कीजिये |

Q.16. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) सुनना: कान

(B) देखना : आँख

(C) जीभ : स्वाद

(E) सूंघना : नाक 


Ans .   C

Q.17.  निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) तैरना 

(B) श्वसन 

(C) खेलना 

(D) नृत्य करना 


Ans .   B

Q.18. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) गलत: सही

(B) यथार्थ: वास्तविक

(C) भागीदारी: उदासीनता

(D) उथला: गहरा


Ans .   B

Q.19. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) मुर्गी  

(B) बछड़ा 

(C) खरगोश शावक 

(D) मेमना 


Ans .   A

Q.20. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) संगीतकार : कलाकार

(B) बृहस्पति: ग्रह

(C) मक्का: अनाज

(D) सोदागर: व्यापार


Ans .   D

Feel free and ask me anything related classification reasoning in hindi without any hesitation. Visit on the next page more practice.

Showing page 2 of 3

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: Classification Reasoning in Hindi for Competitive Exams

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully