रसायन विज्ञान जीके प्रश्नोत्तरी प्रश्न
किसी परमाणु के उच्चतम ऊर्जा स्तर में स्थित इलेक्ट्रॉनों को___कहा जाता है।
(A) संयोजकता प्रोटॉन्स
(B) कक्षीय प्रोटॉन्स
(C) संयोजकता इलेक्ट्रॉन्स
(D) संयोजकता इलेक्ट्रॉन्स
Correct Answer : C
Explanation :
परमाणु के बाह्यतम कक्षीय कोश को इसका संयोजी कोश कहते हैं, और संयोजी कोश में विद्यमान इलेक्ट्रॉनसंयोजी इलेक्ट्रॉनकहलाते हैं।परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रॉन अधिक ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉन होते हैं और इसलिए वे अधिक अभिक्रियाशील होते हैं।
एथिलीन एक __अणु है।
(A) ध्रुवीय
(B) आयनिक
(C) सहसंयोजक
(D) अध्रुवीय
Correct Answer : D
Explanation :
एथिलीन (Ethylene ; (IUPAC नाम: एथीन/ethene) एक हाइड्रोकार्बन है जिसका अणुसूत्र C2H4 or H2C=CH2है। यह एक रंगहीन, ज्वलनशील गैस है जिसकी गंध हल्की मीठी कस्तूरी होती है। रासायनिक उद्योगों में एथिलीन का बहुतायत में उपयोग होता है।
समभारकों में ___होता है।
(A) समान भार संख्याएँ किंतु विभिन्न परमाणु संख्याएँ
(B) विभिन्न भार संख्याएँ किंतु समान संख्याएँ
(C) समान भार और परमाणु संख्याएँ
(D) विभिन्न भार एवं परमाणु संख्याएँ
Correct Answer : A
Explanation :
नाभिक को प्रोटॉन की संख्या (परमाणु संख्या) या न्युक्लियोन की कुल संख्या (द्रव्यमान संख्या) के आधार पर वर्गीकृत किया गया है:
समस्थानिक: एक तत्व के परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान है लेकिन द्रव्यमान संख्या अलग है को समस्थानिक कहा जाता है। सभी समस्थानिकों में समान रासायनिक गुण होते हैं।
समभारिक: नाभिक जिनके पास समान द्रव्यमान संख्या (A) होती है लेकिन एक अलग परमाणु संख्या (Z) है को समभारिक कहा जाता है।
सम-न्यूट्रॉनिक: समान संख्या में न्यूट्रॉन के नाभिक को सम-न्यूट्रॉनिक कहा जाता है। उनके लिए परमाणु संख्या (Z) और द्रव्यमान संख्या (A) दोनों अलग-अलग हैं, लेकिन (A - Z) का मान समान है।
किसी कक्षा में दो इलेक्ट्रॉनों में अंतर किससे किया जाता है।
(A) चुंबकीय क्वांटम संख्या
(B) प्रचक्रण क्वांटम संख्या
(C) मूल क्वांटम संख्या
(D) दिगंशी क्वांटम संख्या
Correct Answer : B
Explanation :
एक ही कक्षक में स्थित दो इलेक्ट्रोनो का चक्रण विपरीत पाया जाता है ,अतः इनमे अंतर् चक्रणक्वांटम संख्याद्वारा ज्ञात किया जाता है।
परमाणु के नाभिक के घटक क्या हैं?
(A) केवल प्रोटॉन
(B) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(D) केवल न्यूट्रॉन
Correct Answer : B
Explanation :
परमाणु के तीन भाग होते हैं: प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
नाभिक में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन होते हैं तथा इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाता है।
प्रोटॉन पर घनात्मक आवेश, इलेक्ट्रॉन पर ऋणात्मक आवेश तथा न्यूट्रॉन पर कोई आवेश नहीं होता है।
पी. एच.स्केल की सीमा__होती है।
(A) 1 से 14
(B) 1 से 7
(C) 0 से 14
(D) 0 से 7
Correct Answer : C
Explanation :
pH स्केल की सीमा0 से 14होती है।
यदि pH <7 तो विलयन अम्लीय है। यदि pH > 7 तो विलयन क्षारीय है। यदि pH = 7 है तो विलयन उदासीन है।
समभारिक क्या होते हैं?
(A) ऐसे तत्व जिनकी परमाणु संख्या समान होती है लेकिन द्रव्यमान भिन्न होता है।
(B) ऐसे तत्व जिनकी परमाणु संख्या भिन्न होती है लेकिन द्रव्यमान समान होता है
(C) ऐसे तत्व जिनकी परमाणु संख्या भिन्न होती है तथा द्रव्यमान भिन्न होता है
(D) ऐसे तत्व जिनकी परमाणु संख्या समान होती है तथा द्रव्यमान समान होता है
Correct Answer : B
Explanation :
समभारिक: नाभिक जिनके पास समान द्रव्यमान संख्या (A) होती है लेकिन एक अलग परमाणु संख्या (Z) है को समभारिक कहा जाता है। सम-न्यूट्रॉनिक: समान संख्या में न्यूट्रॉन के नाभिक को सम-न्यूट्रॉनिक कहा जाता है। उनके लिए परमाणु संख्या (Z) और द्रव्यमान संख्या (A) दोनों अलग-अलग हैं, लेकिन (A - Z) का मान समान है।
इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?
(A) ई. गोल्डस्टीन
(B) जे. जे. थॉमसन
(C) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(D) जे. चैडविक
Correct Answer : B
Explanation :
जे.जे. थॉमसन:
इलेक्ट्रॉन की खोज जे. जे. थॉमसन ने 1897 में की थी। इसलिए, विकल्प 4 सही है।
एक इलेक्ट्रॉन एक निम्न-द्रव्यमान वाला और ऋणावेशित कण है।
उन्होंने 1906 में "गैसों द्वारा बिजली के चालन पर अपनी सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक जांच के लिए" नोबेल पुरस्कार जीता।
इलेक्ट्रॉन को प्राप्त करने की प्रक्रिया को कहते हैं।
(A) ऑक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) विकिरण
(D) ऑक्सीकरण तथा अपचयन दोनों
Correct Answer : B
Explanation :
Reduction is a chemical process that involves the gaining of electrons by an atom.
एक परमाणु __ होता है।
(A) पदार्थ का सबसे छोटा ज्ञात कण
(B) एक गैस का सबसे छोटा कण
(C) एक तत्व का सबसे छोटा अविभाज्य कण जो एक रासायनिक परिवर्तन में भाग ले सकता है
(D) एक आवेशित कण
Correct Answer : C
Explanation :
एक परमाणुतीन कणों से बना होता है, अर्थात् न्यूट्रॉन, प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन।हाइड्रोजन में न्यूट्रॉन नहीं होते हैं।प्रत्येक परमाणु में एक नाभिक होता है जो अपने चारों ओर एक या एक से अधिक इलेक्ट्रॉनों को बांधता है।