प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रसायन विज्ञान जीके प्रश्न
गुर्दे की पथरी बनाने के काम आने वाला व्यापक यौगिक कौनसा है?
(A) कैल्शियम ऑक्सालेट
(B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) मैग्नीशियम साइट्रेट
Correct Answer : A
यदि किसी पदार्थ के pH का मान 7 से कम है तो वह निम्न में से होगा—
(A) उदासीन
(B) क्षार
(C) अम्ल
(D) आयनिक
Correct Answer : C
निम्न में से कौन एक द्रव अधातु है ?
(A) मर्करी
(B) एल्कोहॉल
(C) जल
(D) ब्रोमीन
Correct Answer : D
श्वास संबंधी समस्या से निदान के लिए रोगियों को ऑक्सीजन के साथ दी जाने वाली गैस है ?
(A) हीलियम
(B) ऑर्गन
(C) रेडॉन
(D) क्रिप्टॉन
Correct Answer : A
निम्न में से कौन सी धातु अमलगम का निर्माण नहीं करती हैं ?
(A) जिंक
(B) लोहा
(C) मैंगनीज
(D) कॉपर
Correct Answer : B
कार्बन क्या है ?
(A) अधातु
(B) धातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से ओम-चालक कौन-सा है?
(A) जर्मेनियम
(B) सिलिकॉन
(C) कार्बन
(D) सिल्वर
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से स्वच्छतम ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(A) जैविक ईंधन
(B) फॉसिल ईंधन
(C) न्यूक्लियर शक्ति
(D) पवन ऊर्जा
Correct Answer : D
क्वार्ट्ज का रासायनिक नाम क्या है?
(A) कैल्शियम ऑक्साइड
(B) कैल्शियम फॉस्फेट
(C) सोडियम फॉस्फेट
(D) सोडियम सिलिकेट
Correct Answer : D
ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?
(A) हीलियम
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
Correct Answer : C