रसायन विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर
किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा:
(A) ऋणात्मक नहीं हो सकती
(B) का शून्य से अधिक कोई भी मूल्य हो सकता है
(C) कभी धनात्मक नहीं हो सकती
(D) सदा धनात्मक होती है
Correct Answer : C
Explanation :
अतः नाभिक के चारों ओर घूमने वाले इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा ऋणात्मक होती है, अर्थात शून्य से कम। -यदि इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा शून्य से अधिक है, तो वह बहुत आसानी से परमाणु से बच सकता है या बाहर आ सकता है। -यदि ऐसा होता है तो परमाणु का अस्तित्व नहीं होगा।
न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या :
(A) सदा उसके परमाणु क्रमांक से कम होती है
(B) सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है
(C) सदा उसके परमाणु क्रमांक के बराबर होती है
(D) कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होती है
Correct Answer : D
परमाणु क्रमांक ’20’ वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है:
(A) 2, 8, 10
(B) 2, 6, 8, 4
(C) 2, 8, 8, 2
(D) 2, 10, 8
Correct Answer : C
किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?
(A) प्रोटॉन
(B) न्यूटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) फोटॉन
Correct Answer : B
Explanation :
आइसोटोप एक ही तत्व के परमाणु होते हैं जिनमें न्यूट्रॉन की संख्या अलग-अलग होती है लेकिन प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन की संख्या समान होती है। किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों के बीच न्यूट्रॉन की संख्या में अंतर का मतलब है कि विभिन्न समस्थानिकों का द्रव्यमान अलग-अलग होता है।
प्रोटीन की हेलिकल संरचना स्थिर होती है
(A) डिपेप्टाइड बांड
(B) हाइड्रोजन बांड
(C) एस्टर बांड
(D) पेप्टाइड बॉन्ड्स
Correct Answer : B
निम्न में से कौन सी धातु अमलगम का निर्माण नहीं करती हैं ?
(A) जिंक
(B) लोहा
(C) मैंगनीज
(D) कॉपर
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किसका उपयोग रेयॉन के निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाता है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) सेल्यूलोज
(D) प्लास्टिक
Correct Answer : C
“परमाणु में किन्हीं दो इलेक्ट्रॉनों के चारों क्वाण्टम नम्बर सर्वसम नहीं होते” यह है
(A) हुण्ड का नियम
(B) पॉली का एक्सक्लूजन प्रसिपिल
(C) हाइजनबर्ग का अनसरटेन्सी प्रसिपिल
(D) आवोगाद्रो का नियम
Correct Answer : B
परमाणु के न्यूक्लियस में पाए जाने वाले मूल कण हैं:
(A) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन
(B) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन, पाजिट्रॉन
Correct Answer : C
कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 है, परमाणु भार 12 है। कार्बन के नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं?
(A) 6
(B) 12
(C) 18
(D) 0
Correct Answer : A
Explanation :
कार्बन-12: इसमें 6 प्रोटॉन और 6 न्यूट्रॉन होते हैं तथा परमाणु द्रव्यमान 12 होता है।