Chemistry GK in Hindi
Chemistry GK Questions in Hindi
Q.25 किसी उदासीन विलयन का pH मान है ?
(A) 7 है
(B) 2 है
(C) 9 है
(D) 11 है
Ans . A
Q.26 दाँत का मसूरा किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?
(A) कॉपर क्लोराइड
(B) कैल्सियम फॉस्फेट
(C) कैल्सियम कार्बाइड
(D) कैल्सियम कार्बोनेट
Ans . B
Q.27 इमली में कौन-सा अम्ल है ?
(A) मेथेनॉइक अम्ल
(B) टार्टरिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
Ans . B
Q.28 उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) उष्माशोषी अभिक्रिया
(B) रेडॉक्स अभिक्रिया
(C) अवक्षेपण अभिक्रिया
(D) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
Ans . B
Q.29 दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन गैस
(D) कोई गैस नहीं
Ans . A
Q.30 सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पोधे CO2 और जल से अपना भोजन (ग्लूकोज) तैयार करते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
(A) विस्थापन
(B) विघटन
(C) प्रकाश रसायनिक
(D) अवक्षेपण
Ans . C
If you have any problem or doubt regarding Chemistry GK in Hindi Questions for Competitive Exams, you can ask me in the comment section.
Like and Share with your friends.